समोसा, पूड़ी तलने के बाद ऐसे बेचें बचा हुआ तेल, इस नंबर पर करें कॉल, जानें किस काम के लिये होगा इस्तेमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 04:48 PM2019-10-04T16:48:44+5:302019-10-04T16:48:44+5:30

इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल को जमा करने के लिये होटल और रेस्टोरेंट अपने यहां स्टिकर लगाएंगे जिसपर लिखा होगा कि वो बायोडीजल के लिये इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल की सप्लाई करते हैं।

India launches the initiative of converting used cooking oil to biodiesel | समोसा, पूड़ी तलने के बाद ऐसे बेचें बचा हुआ तेल, इस नंबर पर करें कॉल, जानें किस काम के लिये होगा इस्तेमाल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsप्राइवेट कंपनियों को इस्तेमाल किया हुआ तेल पहले आम जनता बेचेगी।शुरुआत में तेल कंपनियां बायोडीजल को 51 रुपये प्रति लीटर से खरीदेंगी।

द फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने लोगों के बीच इस्तेमाल किये जा चुके खाने वाले तेल (कुकिंग ऑयल) से बॉयोडीजल बनाने के फायदे को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। एफएसडीए बाजार की दुकानों को जागरूक कर रही है कि एक बार इस्तेमाल होने के बाद ज्यादा खाने वाले तेल को दोबारा इस्तेमाल न किया जाये।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुये सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अब बायोडीजल बनाने को लेकर प्राइवेट कंपनियों से समझौता करेंगी जो बायोडीजल बनाने के लिेये प्लांट लगाएंगी। शुरुआत में तेल कंपनियां बायोडीजल को 51 रुपये प्रति लीटर से खरीदेंगी और दूसरे साल इसकी कीमत बढ़ाकर 52.7 रुपये प्रति लीटर होगी। इसी तरह तीसरे साल बढाकर इसकी कीमत 54.5 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

इंडियन ऑयल कर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्वीट के जरिये एक नंबर जारी किया है जिस पर फोन कर इस्तेमाल किये जा चुके कुकिंग ऑयल को जमा कराया जा सकता है। ये नंबर 1800112100 है।

इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल को जमा करने के लिये होटल और रेस्टोरेंट अपने यहां स्टिकर लगाएंगे जिसपर लिखा होगा कि वो बायोडीजल के लिये इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल की सप्लाई करते हैं। इसके अलावा इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल को जमा करने के लिये एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है।

Web Title: India launches the initiative of converting used cooking oil to biodiesel

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे