Hyundai की बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत गिरी, Mahindra की बिक्री में आई 6 प्रतिशत की कमी

By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 2, 2020 10:29 IST2020-02-02T10:29:08+5:302020-02-02T10:29:08+5:30

कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह (Reporting Month) के दौरान उसकी घरेलू बिक्री जनवरी 2019 के 45,803 इकाइयों की तुलना में 8.3 प्रतिशत गिरकर जनवरी 2020 में 42,002 इकाइयों पर आ गयी।

Hyundai sales fell 3 percent in January, Mahindra sales down 6 percent | Hyundai की बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत गिरी, Mahindra की बिक्री में आई 6 प्रतिशत की कमी

Hyundai की बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत गिरी, Mahindra की बिक्री में आई 6 प्रतिशत की कमी

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जनवरी माह में 3.37 प्रतिशत गिरकर 52,002 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जनवरी में 53,813 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह (Reporting Month) के दौरान उसकी घरेलू बिक्री जनवरी 2019 के 45,803 इकाइयों की तुलना में 8.3 प्रतिशत गिरकर जनवरी 2020 में 42,002 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि उसने एलिट आई20 के बीएस-6 संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी पहले ही नियॉस, एलांट्रा, सैंट्रो और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के बीएस-6 संस्करणों की बिक्री शुरू कर चुकी है।

महिंद्रा की बिक्री में आई 6 प्रतिशत की कमी
दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जनवरी महीने में कुल बिक्री 6 प्रतिशत गिरकर 52,546 इकाई पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने उसने 55,722 वाहनों की बिक्री की थी। महिंद्रा ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री तीन प्रतिशत गिरकर 50,785 इकाइयों पर आ गयी। जनवरी 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 52,500 वाहन बेचे थे। इस दौरान, निर्यात 45 प्रतिशत गिरकर 1,761 इकाई पर रहा।"

(भाषा एजेंसी से इनपुट के साथ)

Web Title: Hyundai sales fell 3 percent in January, Mahindra sales down 6 percent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hyundaiहुंडई