Auto Expo 2018: Hyundai लॉन्च करेगी i20 Active का फेसलिफ्ट मॉडल
By सुवासित दत्त | Updated: February 1, 2018 12:03 IST2018-02-01T11:57:49+5:302018-02-01T12:03:26+5:30
Hyundai i20 Active को प्रीमियम हैचबैक i20 की तर्ज पर ही तैयार किया गया है और इसे क्रॉसओवर लुक दिया गया है। इस कार में रूफ लेन, स्किड प्लेट और ब्लैक क्लैडिंग लगाए गए हैं।

ह्युंडई आई20 एक्टिव
भारत में क्रॉसओवर कार सेगमेंट में मुकाबला तेज़ होता जा रहा है। 31 जनवरी को Ford ने भी अपनी क्रॉसओवर कार FreeStyle को लॉन्च किया। इस सेगमेंट में Hyundai i20 Active की अच्छी पकड़ है और इसी को देखते हुए Hyundai अपनी क्रॉसओवर i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।
पढ़ें- 2018 Hyundai Verna का 1.4-लीटर पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 7.79 लाख रुपये
Hyundai i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस कार में कई बदलाव किए गए हैं। i20 Active में अब ट्रैपज्वॉयडल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक हनीकॉम्ब मेश और शार्प स्वेप्टबैक हेडलैंप लगा होगा। इसके अलावा कार में इंटिग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाया जाएगा।
Hyundai i20 Active की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,760mm और ऊंचाई 1,555mm है। वहीं, कार का व्हीलबेस 2,570mm और ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा दी जाएगी।
पढ़ें- नए साल में Hyundai Santro करेगी भारत में वापसी, ऑटो एक्सपो में दिख सकती है झलक
Hyundai i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कार का पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी और डीज़ल इंजन 89 बीएचपी का पावर देता है। ये कार सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।