2018 Hyundai Verna का 1.4-लीटर पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 7.79 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: January 10, 2018 10:56 AM2018-01-10T10:56:35+5:302018-01-10T11:32:56+5:30

दिल्ली में इस वर्जन के E ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये और EX की एक्स-शोरूम कीमत 9.09 लाख रुपये रखी गई है।

2018 Hyundai Verna 1.4 petrol launch at Rs 7.79 lakh | 2018 Hyundai Verna का 1.4-लीटर पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 7.79 लाख रुपये

ह्युंडई वरना

HighlightsHyundai Verna 1.4-लीटर को 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता हैHyundai जल्द ही Santro के नए अवतार को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी Hyundai कई नए प्रोडक्ट्स शोकेस करने वाली है

Hyundai ने अपनी मशहूर सी-सेगमेंट सेडान Verna के 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार को पहले 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इस लाइन-अप में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन को भी जोड़ा है। Hyundai Verna 1.4-लीटर दो ट्रिम E और EX में उपलब्ध होगी। दिल्ली में इस वर्जन के E ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये और EX की एक्स-शोरूम कीमत 9.09 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को कंपनी की डीलरशिप में जाकर 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Hyundai Verna 1.4 में वही इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल Hyundai i20 में भी किया जाता है। ये 1.4-लीटर Dual VTVT पेट्रोल इंजन 100 पीएस का अधिकतम पावर देगा। कंपनी के दावे के मुताबिक ये नया वेरिएंट 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

आपको बता दें कि कंपनी अगले महीने 2018 ऑटो एक्सपो में i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स के मामले में देखें तो ह्युंडई वरना 1.4-लीटर के बेस E वेरिएंट में 15-इंच एलॉय व्हील, डुअल एयरबैग, पावर मिरर, ट्रिप कम्प्यूटर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स होंगे। वहीं, EX ट्रिम में की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, फ्रंट आर्म रेस्ट, 5.0-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 4-स्पीकर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Hyundai Verna के थर्ड जेनेरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। इस सेडान कार को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी भी इस कार को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश है और शायद इसलिए ही इस कार के 1.4-लीटर वर्जन को भी लॉन्च किया गया है ताकि ग्राहकों को एक और ऑप्शन दिया जा सके।

आपको बता दें कि आने वाले समय में भी Hyundai भारत में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें एक नई फैमिली कार भी शामिल है जिसे Hyundai Santro का नया जेनेरेशन बताया जा रहा है। नई Hyundai Santro को इस साल के अंत लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, उससे पहले इस कार को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया जा सकता है।

Web Title: 2018 Hyundai Verna 1.4 petrol launch at Rs 7.79 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे