लाइव न्यूज़ :

कार खरीदने का बेहतरीन मौका, इस वजह से ह्युंडई दे रही है लाखों रुपये की छूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2020 4:59 PM

कार निर्माता कंपनी ह्युंडई (Hyundai) ग्राहकों को BS4 कार खरीदने पर कई मॉडलों पर लाख रुपये से भी ज्यादा छूट प्रदान कर रही है। इस छूट में कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।

Open in App
ठळक मुद्देह्युंडई की ग्रैंड i10 को अपग्रेड कर ह्युंडई ग्रैंड i10 निऑस लॉन्च की गई। वहीं ग्रैंड i10 को अब सिर्फ टैक्सी सेवाओं के लिए रिजर्व कर दिया गया है। ह्युंडई ने पिछले साल ग्रैंड i10 निऑस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी जो कि 83 PS की पॉवर 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

वाहनों के लिए लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स BS6 के लिए अब दो महीने से भी कम समय बचा है। इसके चलते कंपनियां अपने वाहनों को BS4 से BS6 में अपग्रेड करने में तेजी से लगे हैं। लेकिन कुछ डीलरशिप के पास अभी भी BS4 कारों का स्टॉक बचा हुआ है। क्योंकि उनके लिए चिंता यह है कि 1 अप्रैल से BS4 इंजन वाली कोई भी कार नहीं बेची जा सकेगी। ऐसे में कंपनियां BS4 कारों के ढे़र से बचने के लिए ग्राहकों को भारी छूट दे रही हैं... 

कार निर्माता कंपनी ह्युंडई (Hyundai) ग्राहकों को BS4 कार खरीदने पर कई मॉडलों पर लाख रुपये से भी ज्यादा छूट प्रदान कर रही है। इस छूट में कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। यहां जानते हैं Hyundai की किस मॉडल की खरीद पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। 

Santroह्युंडई की एंट्री-लेवल हैचबैक कार सैंट्रो को मारुति, रेनो जैसी कंपनियों की एंट्री लेवल की कारों से कड़ा मुकाबला मिल रहा है जिससे उसकी कीमत में छूट देकर उसकी बिक्री की जा रही है। फिर भी ह्युंडई सैंट्रो बिक्री के हिसाब से हर महीने चार अंकों का आंकड़ा हासिल कर लेती है। इस कार BS6 मॉडल भी साल की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया गया था। लेकिन अभी भी सैंट्रो के BS4 इंजन वाली कारें बची हुई हैं जिनपर कंपनी 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का बोनस बोनस और कॉर्पोरेट खरीदारों के लिए 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है।

सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77 PS का पावर और 99 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है। 

Grand i10 ह्युंडई की ग्रैंड i10 को अपग्रेड कर ह्युंडई ग्रैंड i10 निऑस लॉन्च की गई। वहीं ग्रैंड i10 को अब सिर्फ टैक्सी सेवाओं के लिए रिजर्व कर दिया गया है। कंपनी इस कार को जल्द ही नए ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट  करेगी। ह्यूंदै ने BS6 Grand i10 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यही वजह है कि कंपनी पुरानी BS4 ग्रैंड i10 पर 75,000 रुपये की छूट प्रदान कर रही है। 

इसमें 40,000 रुपये नकद छूट, 30,000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। ग्रैंड i10 में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसमें 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क पैदा होता है। यह कार सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। 

Grand i10 Nios (Diesel) ह्युंडई ने पिछले साल ग्रैंड i10 निऑस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी जो कि 83 PS की पॉवर 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ ही कंपनी ने BS4 वाला 1.2-लीटर डीजल मॉडल लॉन्च किया था जो कि 75 PS की पॉवर और 194 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। 

अब, कंपनी अपनी सेडान ट्विन ऑरा (Aura) को BS6 1.2-लीटर डीजल इंजन का हैचबैक मॉडल तैयार कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च करेगी। फिलहाल ग्रैंड i10 निऑस के डीजल वेरिएंट को 55,000 रुपये तक के फायदों के साथ बेच रही है। इसमें 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। 

Xcent एक्सेंट कार जो कि अब सिर्फ टैक्सी सेवाओं के लिए पेश की जा रही है। सब-4 मीटर सेडान कार Xcent के BS4 मॉडल के साथ कंपनी फिलहाल 90,000 रुपये के नकद छूट के साथ 5,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट दे रही है। 

Elite i20 एलीट i20 देश की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कारों में से एक है। डीलरशिप इस हैचबैक कार पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। BS4 एलीट i20 के Era और Magna+ ट्रिम्स को 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है। वहीं, Sportz +, Sportz + Dual Tone और Asta Option वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। एक्सचेंज और कॉर्पोरेट छूट सभी गाड़ियों पर एक जैसी है। 

Vernaह्युंडई की सेडान कार वरना का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें किया सेल्टॉस का BS6 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकता है। BS4 इंजन वाली वरना में में 1.4-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल और  1.4-लीटर डीजल और 1.6-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ह्युंडई BS4 वरना पर 90,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें 50,000 रुपये की नकद छूट, अतिरिक्त 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये का अलग डिस्काउंट शामिल है। 

Creta किसी समय लोकप्रिय रही क्रेटा (Creta) कार बाजार में इसी मुकाबले किया सेल्टॉल और अन्य कारों के आ जाने से उतना बढ़िया नहीं बिक रही है जो किसी समय इसका जलवा था। मिड-साइज एसयूवी क्रेटा का सेकेंड जेनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। सेकंड जेनरेशन क्रेटा को इस महीने की शुरुआत में 2020 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया गया था। 

कंपनी क्रेटा के 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के BS4 मॉडल पर 75,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये के अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। देखें तो यह छूट टोटल 1.15 लाख रुपये तक पहुंच रही है। 

Elantraह्युंडई की एलेंट्रा (Elantra) का फिलहाल BS6 मॉडल बाजार में मौजूद है। यह 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसमें 152 PS का पावर और 192 Nm का टॉर्क मिलता है। लेकिन डीलरशिप पर बचे BS4 स्टॉक को खत्म करने के लिए इस कार पर कंपनी 75,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 1.25 लाख रुपये की नकद छूट दे रही है। कुल मिलाकर छूट 2.5 लाख रुपये तक हो जाती है। 

Tucson ह्युंडई ने एसयूवी टकसन (Tucson) का भी फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया। अब इसे जल्द ही BS6 एमिशन वाले 2.0-लीटर पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार पर भी Elantra के बराबर ही छूट दी जा रही है। 

टॅग्स :हुंडईह्युंडई क्रेटाह्युंडई ग्रैंड आई10हुंडई आई20ह्युंडई सैंट्रोहुंडई वरनाकारकार खरीदने की टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWatch: लग्जीरियस फोर्ड मस्टैंग कार में दिखीं दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल', स्वैग देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

क्राइम अलर्टअहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान

भारतभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने खोज निकाला, 2 को लिया हिरासत में

कारोबारनई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

कारोबारहुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया वर्जन 'फेसलिफ्ट', कंपनी ने शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये रखी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें