Honda X Blade 160 की बुकिंग शुरू, कीमत 79,000 रुपये
By सुवासित दत्त | Updated: February 15, 2018 11:36 IST2018-02-15T11:34:56+5:302018-02-15T11:36:38+5:30
2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकस हुई Honda X Blade की बिक्री मार्च 2018 से शुरू की जाएगी।

होंडा एक्स ब्लेड
जापान की टू-व्हीलर कंपनी Honda ऑटो एक्सपो 2018 में अपने कई प्रोडक्ट्स लेकर आई थी। इसी दौरान Honda X Blade 160 को भी शोकेस किया गया था। कंपनी ने इस बाइक की कीमत तय कर दी है। Honda X Blade की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,000 रुपये रखी गई है। फिलहाल, बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलिवरी मार्च 2018 से शुरू की जाएगी।
एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो में Honda X Blade के अलावा कंपनी ने नई PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर और नई Activa 5G को भी शोकेस किया था। Honda X Blade में वही इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल CB Hornet 160 में भी किया जाता है। इस बाइक में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। इनमें फुल एलईडी हेडलैंप, पोजिशन लैंप, एलईडी टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और 130mm के टायर्स शामिल है।
नई Honda CBR250R हुई शोकेस, जल्द होगी लॉन्च
Honda X Blade में 162.71 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। ये इंजन 15.6 बीएचपी का पावर और 14.76Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक को HET (Honda Eco Technology) से भी लैस किया गया है।
Honda X Blade पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें Matte Marvel Blue, Matte Frozen Silver, Pearl Spartan Red, Pearl Igneous Black और Matte Marshal Green शामिल है।