त्योहारी सीजन भी नहीं दिखा रहा कोई असर, सितंबर में दिखी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2019 17:53 IST2019-10-19T17:53:55+5:302019-10-19T17:53:55+5:30

मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों और वाहन निर्माता कंपनियों को बेहतर दीवाली की उम्मीद थी लेकिन आंकड़े उनके पक्ष में नही जा रहे हैं....

honda hero tvs two wheeler sales dips in september in spite festive season | त्योहारी सीजन भी नहीं दिखा रहा कोई असर, सितंबर में दिखी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसितंबर 2018 के मुकाबले इस साल होंडा एक्टिवा की बिक्री में 12.59 फीसदी घटी है।सितंबर 2019 में टीवीएस की हैवी ड्यूटी लूना XL सुपर की बिक्री में सबसे ज्यादा 42.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

दो-पहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों ने एक बार फिर ऑटो सेक्टर में मंदी को उजागर किया है। आमतौर पर त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखी जाती रही है ऐसे में दो-पहिया सहित चार पहिया निर्माता कंपनियों और उनके डीलरशिप को भी तसल्ली थी की त्योहारी सीजन में बिक्री में तेजी आएगी। लेकिन आंकड़े देखकर लगता है कि उनके अरमानों पर कहीं पानी न फिर जाये...जानते हैं सितंबर महीने में बेची गई टॉप-10 बाइक और करते हैं पिछले साल की बिक्री से उनकी तुलना... 

कुल बिक्री में 15.92 फीसदी की गिरावट
सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया वाहनों में है होंडा की एक्टिवा। दूसरे नंबर पर रही हीरो स्प्लेंडर, तीसरे नंबर पर हीरो कंपनी की ही HF डीलक्स, चौथे नंबर पर होंडा की सीबी शाइन और पांचवें नंबर पर टीवीएस कंपनी की जुपिटर। सभी को मिलाकर देखें तो सितंबर 2019 में सितंबर 2018 के मुकाबले कुल बिक्री में 15.92 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

सितंबर 2018 के मुकाबले इस साल होंडा एक्टिवा की बिक्री में 12.59 फीसदी, स्प्लेंडर की बिक्री में 14.30 फीसदी, एचएफ डीलक्स की बिक्री में 3.05 फीसदी, टीवीएस जूपिटर की बिक्री में 23.87 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, सीबी शाइन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10.27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीबी शाइन के अलावा सुजुकी की एक्सेस की बिक्री में भी सितंबर 2018 के मुकाबले 6.88 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सितंबर 2019 में टीवीएस की हैवी ड्यूटी लूना XL सुपर की बिक्री में सबसे ज्यादा 42.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Web Title: honda hero tvs two wheeler sales dips in september in spite festive season

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे