होंडा कार इंडिया ने भारत में अपनी मशहूर हैचबैक Honda Amaze के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। नई Honda Amaze को कंपनी के टापूकड़ा, राजस्थान स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। नई Honda Amaze को 16 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद इस कार की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी।
नई Honda Amaze के प्रोडक्शन की शुरुआत के मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा, 'हमें इस बात का ऐलान करने में खुशी हो रही है कि हमने Next Gen Honda Amaze का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ये कार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल है जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस भी किया गया था। अब ये कार लॉन्च के लिए तैयार है। इस कार को बुक करने वाले पहले 20,000 ग्राहकों को खास ऑफर भी दिया जाएगा।'
नेक्स्ट जनरेशन Honda Amaze 16 मई को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत
नई Honda Amaze को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई Honda Brio को भी तैयार किया जाएगा। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो नई Amaze क्रोम ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन से लैस है। इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नया एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बूट स्पेस को बढा कर 420 लीटर का बनाया गया है, वहीं इसके व्हील बेस में भी 65mm की बढोतरी कि गई है।
नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा, जानें कार की खासियत
इंजन की बात करें तो पेट्रोल वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने Amaze जैसी ही 1.2-लीटर इंजन लगा होगा जो 87 बीएचपी का पावर देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में नया 1.5-लीटर इंजन लगाया गया है जो पहले से ज्यादा पावरफुल के साथ फ्यूल इफिसियेंट भी होगा। इस कार के डोंक वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।