कम कीमत में चाहते हैं बेहतरीन स्कूटर तो ये 4 स्कूटी हैं बेस्ट

By रजनीश | Published: April 21, 2020 02:01 PM2020-04-21T14:01:41+5:302020-04-21T14:01:41+5:30

स्कूटर कैटेगरी में कई कंपनियों के एक से बढ़कर एक स्कूटर हैं। इनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां अपने स्कूटर लाइनअप में अब एक से ज्यादा स्कूटर के मॉडल रखते हैं।

honda activa 6g to hero pleasure plus TVS Jupiter best bs6 110cc scooters | कम कीमत में चाहते हैं बेहतरीन स्कूटर तो ये 4 स्कूटी हैं बेस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहोंडा की स्कूटर एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में से एक है। इसी साल जनवरी महीने में होंडा ने एक्टिवा का छठा जेनरेशन मॉडल 'ऐक्टिवा 6जी' लॉन्च किया है। हीरो ने प्लेजर प्लस को पिछले महीने ही लॉन्च किया था। यह स्कूटी भी बीएस6 एमिशन के साथ आती है।

भारतीय बाजार में स्कूटर की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसमें भी लोगों के बीच 110सीसी सेगमेंट वाले स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा है। अगर आप भी 110सीसी वाला स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं 4 स्कूटर जो आपके लिए बेहतर हो सकते हैं... खास बात यह कि ये सभी स्कूटर नए एमिशन वाले बीएस6 इंजन पर आधारित हैं।

होंडा एक्टिवा 6जी
होंडा की स्कूटर एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में से एक है। इसी साल जनवरी महीने में होंडा ने एक्टिवा का छठा जेनरेशन मॉडल 'ऐक्टिवा 6जी' लॉन्च किया है। इस स्कूटी में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर मौजूद हैं। इस स्कूटर में 110cc का इंजन है, जो 7.68hp का पावर और 8.79Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 64,464 रुपये और 65,964 रुपये है।

​होंडा डियो
होंडा की ही एक दूसरी स्कूटी डियो है। यह स्कूटी भी 110सीसी स्कूटर के साथ आती है। इस स्कूटर में भी एक्टिवा 6जी में मिलने वाला ही इंजन दिया गया है। हालांकि इस स्कूटर में इंजन का पावर थोड़ा कम है। होंडा डियो का इंजन 7.65hp और 9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट, एलईडी हेडलैम्प, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे फीचर मिलते हैं। यह स्कूटर भी दो वेरियंट में आता है। इसके स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 59,990 रुपये और डीलक्स वेरियंट की कीमत 63,340 रुपये है।

टीवीएस जूपिटर
टीवीएस ने अपने स्कूटर जूपिटर को एक्टिवा से मुकाबले में लॉन्च किया है। इस स्कूटर को भी बीएस6 एमिशन के मुताबिक अपग्रेड किया गया है। टीवीएस का दावा है कि उसके बीएस4 वर्जन वाले पुराने स्कूटर के मुकाबले नए बीएस6 जूपिटर का माइलेज 15 पर्सेंट ज्यादा है। इस स्कूटर में 110सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.37hp का पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह स्कूटर तीन वेरियंट में आता है जिनकी कीमत 61,449 रुपये से 67,911 रुपये के बीच है।

​हीरो प्लेजर प्लस
हीरो ने प्लेजर प्लस को पिछले महीने ही लॉन्च किया था। यह स्कूटी भी बीएस6 एमिशन के साथ आती है। हीरो का यह स्कूटर भी 110cc इंजन के साथ आता है। यह इंजन 8hp का पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर दो वेरियंट में आता है, जिनकी कीमत 54,800 रुपये और 56,800 रुपये है।

Web Title: honda activa 6g to hero pleasure plus TVS Jupiter best bs6 110cc scooters

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे