होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी स्कूटर BS6 होंडा एक्टिवा 125 को वापस मंगाया है। इस बाइक के स्टैंडर्ड वैरियंट की कीमत 67,490 रुपये है और इसके अलॉय वाले और डीलक्स वैरियंट्स की कीमत 70,990 और 74,490 रुपये है। ये एक्स शोरूम कीमत है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिवा 125 को कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज में खराबी की शिकायत के चलते कंपनी ने वापस मंगा रही है। कहा जा रहा है कि इस कमी को ठीक करने में ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय लगेगा और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।
यदि आपके पास भी होंडा स्कूटी 125 है तो आप होंडा मोटरसाइकिल की वेबसाइट पर जाकर अपने स्कूटर के VIN नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं कि कहीं आपके स्कूटर में भी तो वही कमीं नहीं है।
नई BS6 होंडा एक्टिवा तीन वैरियंट्स में उपलब्ध है। हालांकि इस नए BS6 मॉडल एक्टिवा की कीमत इसके पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले 2,500 रुपये ज्यादा है। नई एक्टिवा का पॉवर आउटपुट थोड़ा कम है लेकिन इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।इस स्कूटर में 124सीसी एयर कूल्ड मोटर दी गई है जो 8.2बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है और 10.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके पुराने BS4 मॉडल का इंजन 8.52 बीएचपी की पॉवर देता था।