सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने वाली फेम-2 योजना को अधिसूचित किया

By भाषा | Published: March 9, 2019 02:31 PM2019-03-09T14:31:48+5:302019-03-09T14:31:48+5:30

फेम (इलेक्ट्रिक वाहनों तथा उसके विनिर्माण को प्रोत्साहन) योजना के दूसरे चरण के तहत 10 लाख पंजीकृत इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का अधिकतम एक्स-कारखाना मूल्य पर 20,000-20,000 रुपये का प्रोत्साहन लेने के लिये पात्र हैं। इसमें पांच लाख रुपये तक एक्स-फैक्टरी मूल्य वाले पांच लाख ई-रिक्शा को भी 50,000-50,000 का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Govt notifies FAME-II scheme with Rs 10,000-crore outlay to encourage adoption of electric vehicles | सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने वाली फेम-2 योजना को अधिसूचित किया

Govt notifies FAME-II scheme

सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के व्यय वाली फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को शुक्रवार को अधिसूचित किया। इस योजना का मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करना है।

भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन तथा उसके विनिर्माण को लेकर माहौल अनुकूल बनाने की योजना एक अप्रैल 2019 से प्रभाव में आएगी और उसे तीन साल में क्रियान्वित करने का प्रस्ताव है।’’ 

फेम (इलेक्ट्रिक वाहनों तथा उसके विनिर्माण को प्रोत्साहन) योजना के दूसरे चरण के तहत 10 लाख पंजीकृत इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का अधिकतम एक्स-कारखाना मूल्य पर 20,000-20,000 रुपये का प्रोत्साहन लेने के लिये पात्र हैं। इसमें पांच लाख रुपये तक एक्स-फैक्टरी मूल्य वाले पांच लाख ई-रिक्शा को भी 50,000-50,000 का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

इसके अलावा योजना के तहत 35,000 इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहनों में प्रत्येक को डेढ लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यह सहायता अधिकतम 15 लाख रुपये एक्स-फैक्टरी मूल्य तक की कार पर मिलेगी।

साथ ही योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को भी प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव है।

Web Title: Govt notifies FAME-II scheme with Rs 10,000-crore outlay to encourage adoption of electric vehicles

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे