ऑटो एक्सपो 2018 में भाग नहीं ले रहीं भारत की ये बड़ी कार कंपनियां, देखें पूरी लिस्ट

By सुवासित दत्त | Updated: January 19, 2018 13:09 IST2018-01-19T12:47:06+5:302018-01-19T13:09:24+5:30

खबर है कि करीब 7 बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं ले रही हैं।

Full list of car and bike brands not attending 2018 Auto Expo | ऑटो एक्सपो 2018 में भाग नहीं ले रहीं भारत की ये बड़ी कार कंपनियां, देखें पूरी लिस्ट

ऑटो एक्सपो 2018 में भाग नहीं ले रहीं भारत की ये बड़ी कार कंपनियां, देखें पूरी लिस्ट

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो की शुरुआत 9 फरवरी, 2018 से होने वाली है। इस ऑटो शो का आयोजन 14 फरवरी, 2018 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2018 के लिए कई बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियों ने कमर कस ली है। इस बार भी कई नए प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। लेकिन, इस ऑटो एक्सपो कई बड़ी कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं।

खबर है कि करीब 7 बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं ले रही हैं। इनमें 7 कार कंपनियां, 2 बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां और 3 ट्रक निर्माता कंपनी शामिल है। जानकारों का मानना है कि ऑटो एक्सपो में होने वाले भारी खर्च की वजह से कई कंपनियों ने ऑटो हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में Bajaj Auto, Royal Enfield, Harley Davidson, Fiat, Jeep, Volvo, Ford, Nissan, Triumph, Volkswagen, Audi, Skoda, General Motors, Man Trucks और Scania हिस्सा नहीं लेगी।

इस वजह से कई लोग निराश भी हैं। Mahindra के एमडी, डॉ. पवन गोयनका और Toyota Kirloskar के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने भी इस बात पर अपनी निराशा जाहिर की है और कहा है कि ये एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो है और कंपनियों को इसमें हिस्सा ज़रूर लेना चाहिए।

Web Title: Full list of car and bike brands not attending 2018 Auto Expo

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे