लॉन्च से पहले लीक हुई Ford Aspire फेसलिफ्ट की तस्वीर, 4 अक्टूबर को देगी दस्तक

By सुवासित दत्त | Published: September 13, 2018 12:35 PM2018-09-13T12:35:55+5:302018-09-13T12:35:55+5:30

Ford Aspire फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला Honda Amaze, Maruti Suzuki DZire, Hyundai Xcent और Volkswagen Ameo से है।

Ford Aspire facelift leaked ahead of October 4 launch | लॉन्च से पहले लीक हुई Ford Aspire फेसलिफ्ट की तस्वीर, 4 अक्टूबर को देगी दस्तक

लॉन्च से पहले लीक हुई Ford Aspire फेसलिफ्ट की तस्वीर, 4 अक्टूबर को देगी दस्तक

फोर्ड एस्पायर के फेसलिफ्ट मॉडल को 4 अक्टूबर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, उससे पहले इस कार की नई स्पाई तस्वीर लीक हो गई है। Ford Aspire फेसलिफ्ट का डिजाइन काफी हद तक Ford FreeStyle से प्रेरित लगता है।

Ford Aspire फेसलिफ्ट में Aston Martin से प्रेरित है। कार के फ्रंट में क्रोम सराउंड और नया फॉग लैंप हाउसिंग लगाए गए हैं। हेडलैंप यूनिट में ब्लैक्ड-आउट इफेक्ट डाला गया है। हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट नहीं लगी होगी। फ्रंट बंपर में भी मामूली बदलाव किया गया है। कार में 15-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील लगा होगा।

Ford Aspire के फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। कार में नए डैशबोर्ड के साथ साथ 6.5-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है जो Ford Sync 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस है। कार में पुश-बटन स्टार्ट, दो यूएसबी पोर्ट, स्टीरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। कार के टॉप-एंड वेरिएंट को 6 एयरबैग और एबीएस से लैस किया जाएगा।

Ford Aspire फेसलिफ्ट में नया 96hp, 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Ford FreeStyle में भी किया जा रहा है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा। इसके अलावा कार के साथ 100hp, 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा।

Ford Aspire फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला Honda Amaze, Maruti Suzuki DZire, Hyundai Xcent और Volkswagen Ameo से है।

फोटो क्रेडिट

Web Title: Ford Aspire facelift leaked ahead of October 4 launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे