वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ऑटोमोबाइल सेक्टर किसी भी समय मुझसे बात कर सकता है, लगातार 11वें महीने गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 12:36 PM2019-10-11T12:36:12+5:302019-10-11T12:36:12+5:30

आर्थिक मंदी के इस दौर में ऑटोमोबाइल सेक्टर ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों का आयात-निर्यात प्रभावित हुआ है। इसके चलते कई लोग बेरोजगार हुए तो कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने प्लांटों को 15 से 18 दिन तक बंद रखा। 

FM Nirmala Sitharaman said if automobile sector wants anything particular they can always talk to me | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ऑटोमोबाइल सेक्टर किसी भी समय मुझसे बात कर सकता है, लगातार 11वें महीने गिरावट

फाइल फोटो

Highlightsसितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 प्रतिशत गिरकर 16,56,774 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 प्रतिशत गिरकर 58,419 इकाइयों पर आ गयी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं देश भर के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों से बातचीत कर रही हूं। वे मुझसे दिल्ली में दो बार मिल चुके हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर के उपभोक्ताओं के डिमांड में कोई बदलाव नहीं दिखा लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर यदि चाहता है तो वह हमेशा मुझसे बात कर सकते हैं।

सियाम की एक रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 प्रतिशत गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।

यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 इकाइयों की तुलना में 33.40 प्रतिशत गिरकर 1,31,281 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 इकाइयों की तुलना में 23.29 प्रतिशत कम होकर 10,43,624 इकाइयों पर आ गयी।

सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 प्रतिशत गिरकर 16,56,774 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल सितंबर में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

सियाम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 प्रतिशत गिरकर 58,419 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल सितंबर में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी। 

आर्थिक मंदी के इस दौर में ऑटोमोबाइल सेक्टर ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों का आयात-निर्यात प्रभावित हुआ है। इसके चलते कई लोग बेरोजगार हुए तो कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने प्लांटों को 15 से 18 दिन तक बंद रखा। 

Web Title: FM Nirmala Sitharaman said if automobile sector wants anything particular they can always talk to me

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे