अब आएगी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार, MG मोटर का ये है तगड़ा प्लान
By रजनीश | Updated: May 6, 2020 14:21 IST2020-05-06T14:21:28+5:302020-05-06T14:21:28+5:30
एमजी जेडएस ईवी की बात करें, तो लॉकडाउन से पहले तक इसकी कुल बिक्री 400 यूनिट को पार कर गई थी और 3 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है।

एमजी जेडएस ईवी की तस्वीर
वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने सस्ती ईलेक्ट्रिक कार पर विचार कर रही है। इसे 'कॉस्ट इफेक्टिव ईवी' भी कहा जा रहा है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।
हालांकि भारत में पहले से भी एमजी की एक इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) मौजूद है। लेकिन इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में कंपनी कम रेंज वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इलेक्ट्रिक कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी बैटरी होती है। ऐसे में एमजी मोटर्स देश में बैटरी असेंबली प्लांट लगाने पर भी विचार कर रही है। कंपनी के इस फैसले से इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।
एमजी मोटर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ देश में बैटरी असेंबली प्लांट लगाने पर काम कर रही है। इससे कंपनी को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत ज्यादा प्रतिस्पर्धी रखने में मदद मिलेगी।
हालांकि, कंपनी पहले मार्केट डिमांड की समीक्षा करेगी, उसके बाद ही इंडियन मार्केट के लिए 'कॉस्ट इफेक्टिव ईवी' पर विचार करेगी। ग्राहकों के घर-ऑफिस और एमजी की डीलरशिप पर एसी और 50kW डीसी चार्जर इंस्टॉल करने के लिए कंपनी पहले ही eChrargeBays के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है।
ZS EV
एमजी जेडएस ईवी की बात करें, तो लॉकडाउन से पहले तक इसकी कुल बिक्री 400 यूनिट को पार कर गई थी और 3 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी साल 2020 खत्म होने तक 3-4 हजार ZS EV बेच लेना चाहती है।