मारुति ने लॉन्च की सीएनजी वाली वैन, आने-जाने, सामान ढोने के साथ ही एंबुलेंस के लिए करें इस्तेमाल
By रजनीश | Updated: March 17, 2020 15:36 IST2020-03-17T15:27:35+5:302020-03-17T15:36:36+5:30
कई लोग अपने बिजनेस और अन्य जरूरतों के हिसाब से ऐसा वाहन चाहते हैं जिसका इस्तेमाल वह इमरजेंसी में कहीं आने-जाने के लिए भी कर सकें और साथ ही अपने दुकान और अन्य जरूरतों के सामान को भी एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकें।

मारुति की इस वैन में स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ने अपनी मल्टी पर्पज वैन ईको (EECO) का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4.64 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) से 5.06 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई ईको के साथ कंपनी S-CNG ऑप्शन भी ऑफर कर रही है। कंपनी ने इस कार को 'मिशन ग्रीन मिलियन' प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया है।
साल 2010 में लॉन्च होने के बाद से अब तक इस वैन की 6.7 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। वैन सेगमेंट में इस कार का 87 परसेंट मार्केट शेयर है। मारुति सुजुकी अब तक लगभग 10 लाख सीएनजी और हाइब्रिड कारों की बिक्री कर चुकी है। अगले कुछ सालों में कंपनी अपने मिशन ग्रीन मिलियन प्रोग्राम के तहत 1 मिलियन (लगभग 10 लाख) और वाहन बेचने की योजना में है।
मारुति ईको 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी इस वैन को 12 वैरियंट में उपलब्ध कराती है। इसका इस्तेमाल कार्गो (सामान ढ़ोने) और एंबुलेंस की तरह भी किया जा सकता है।
संकरी गलियों और कम जगह वाले इलाकों के लिए वैन में स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं। वैन में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमांइडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए गए हैं।