स्कूटर या स्कूटी ऐसा दो-पहिया वाहन है जिसको घर के महिला और पुरुष सदस्य दोनों आसानी से इस्तेमाल करते हैं। यदि आपका बजट अलग-अलग बाइक और स्कूटी लेने का नहीं है तो आप एक स्कूटी ले सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आपका बेटा और बेटी दोनों अपने कोचिंग जाने और दोस्तों के साथ घूमने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि परिवार में पति-पत्नी दोनों लोग दो-पहिया वाहन चलाते हैं तो भी 2 दो-पहिया वाहनों में पैसा फंसाने की जगह स्कूटी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में एक शानदार स्कूटी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको Suzuki Burgman Street, Honda Activa 125, Hero Destini 125, Yamaha Fascino 125 FI और Suzuki Access 125 के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं-
इन सभी स्कूटर्स के इंजन, परफॉर्मेंस और कीमत से पहले आपको बता दें कि इन सभी में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन दिए गए हैं। और ये सभी स्कूटर्स हाल ही में लॉन्च हुए हैं।
इंजनसुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में BS6 एमिशन वाला 124सीसी, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी से लैस 2-वाल्व वाला SOHC इंजन दिया गया है। होंडा की एक्टिवा 125 में BS6 124 सीसी फैन-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
पॉवर आउटपुटसुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटी 6750 आरपीएम पर 8.7ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। होंडा एक्टिवा 6,500 आरपीएम पर 8.1 bhp की पावर जनरेट करती है।
कीमतसुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 77,900 रुपये है। होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67,490 रुपये है, जो 74,490 रुपये तक है। यामाहा फेसिनो 125 FI की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 66,430 रुपये है, जो 68,930 रुपये तक जाती है।