कल भारत में लॉन्च होगी BMW G 310 R और G 310 GS, जानें इनकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: July 17, 2018 04:18 PM2018-07-17T16:18:58+5:302018-07-17T16:18:58+5:30

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW की बहुचर्चित बाइक्स G 310 R और G 310 GS कल भारत में लॉन्च होने जा रही है। इन बाइक्स...

BMW G 310 R and G 310 GS will launch in India tomorrow | कल भारत में लॉन्च होगी BMW G 310 R और G 310 GS, जानें इनकी खासियत

कल भारत में लॉन्च होगी BMW G 310 R और G 310 GS, जानें इनकी खासियत

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW की बहुचर्चित बाइक्स G 310 R और G 310 GS कल भारत में लॉन्च होने जा रही है। इन बाइक्स का इंतजार भारतीय बाज़ार में लंबे समय से किया जा रहा था। डीलरशिप नेटवर्क के अभाव के कारण कंपनी इन बाइक्स को थोड़ी विलंब से लॉन्च कर रही है। फिलहाल, ये दोनों बाइक्स यूरोपियन और यूएस के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। लॉन्च होने के पहले इन बाइक्स को भारत में कुछ डीलरों के पास देखा गया है। आज हम आपको इन बाइक्स की ऐसी खासियत बताएंगे जो आपके लिए जानना जरूरी है।

लॉन्च के पहले नज़र आई BMW G 310 R और G 310 GS, जानें अनुमानित कीमत

1. BMW G 310 R और G 310 GS को TVS के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इन बाइक्स को TVS के होसुर प्लांट में तैयार किया जाएगा। इन बाइक्स की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। ​​​​​​

2. भारत में ये BMW की ये सबसे सस्ती बाइक्स होंगी। कंपनी ने अभी तक BMW G310R और G310 GS की कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अनुमान है कि BMW G310R की कीमत 3.5 लाख रुपये के आसपास और BMW G310 GS की कीमत 4 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती हैं।

भारत में BMW X3 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन

3. BMW की इन बाइक्स में TVS Apache RR 310 वाला इंजन ही लगा होगा। ये एक  313 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 34hp का पावर और 28Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। 

4.  इन दोनों बाइक का डिजाइन BMW के  GS फैमिली से प्रेरित है। BMW G 310 R और G 310 GS के फ्यूल टैंक को मस्क्यूलर डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इन बाइक्स में एंग्युलर हेडलैंप लगाया गया है।

BMW G310R, G310 GS: जानें बाइक्स से जुड़ी ज़रूरी बातें

5. BMW G 310 R और G 310 GS नेकेड स्पोर्ट बाइक होगी। बाजार में BMW G 310 R का मुकाबला KTM 390 से होगी। 

Web Title: BMW G 310 R and G 310 GS will launch in India tomorrow

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे