लॉन्च के पहले नज़र आई BMW G 310 R और G 310 GS, जानें अनुमानित कीमत

By सुवासित दत्त | Published: July 16, 2018 04:13 PM2018-07-16T16:13:52+5:302018-07-16T16:13:52+5:30

BMW G 310 R और G 310 GS में 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा।

India-spec BMW G 310 R, G 310 GS spied ahead of launch | लॉन्च के पहले नज़र आई BMW G 310 R और G 310 GS, जानें अनुमानित कीमत

लॉन्च के पहले नज़र आई BMW G 310 R और G 310 GS, जानें अनुमानित कीमत

जर्मन कंपनी BMW 18 जुलाई को अपनी बहुचर्चित बाइक BMW G 310 R और  G 310 GS को भारत में लॉन्च करने वाली है। इन दोनों बाइक्स को अभी से ही भारत के कई जगहों पर देखा जा रहा है। इन दोनों बाइक्स को लेकर भारतीय बाइक राइडर्स के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स होगी।

BMW G 310 R और G 310 GS का इंतज़ार खत्म, 18 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च

कुछ डीलरों के मुताबिक BMW G 310 R की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये और BMW G 310 GS की  कीमत लगभग 4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि BMW Motorrad ने इन दोनों बाइक्स की कीमतों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

BMW G 310 R और G 310 GS में 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल TVS Apache RR 310 में भी किया जाता है। ये इंजन 34 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। साथ ही बाइक्स में एबीएस, डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लैंप इत्यादि जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

BMW G310R, G310 GS: जानें बाइक्स से जुड़ी ज़रूरी बातें

BMW की इन दोनों बाइक्स को टीवीएस के होसुर स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।BMW G 310 R का सीधा मुकाबला KTM 390 Duke से होगा वहीं, BMW G 310 GS का सीधा मुकाबला अगले साल लॉन्च होने वाली KTM 390 Adventure से होगा। इन दोनों ही बाइक्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी 18 जुलाई को ही मिल पाएगी।

Web Title: India-spec BMW G 310 R, G 310 GS spied ahead of launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे