पेट्रोल का खर्च आधा कर सकती हैं ये 5 बाइक्स, कीमत सोच से भी कम, माइलेज धुआंधार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2019 05:04 PM2019-11-26T17:04:23+5:302019-11-26T17:04:23+5:30

बजट रेंज में बेहतरीन माइलेज के साथ ही शानदार परफॉर्मेंस वाली बाइक चुनना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कीमत कम रखने के चक्कर में बाइक के पावर से समझौता किया जाता है तो कई बार बैलेंस्ड बाइक बनाने के चक्कर में कीमत थोड़ा ज्यादा बढ़ जाती है।

best mileage bike best average two wheeler in india under 50000 | पेट्रोल का खर्च आधा कर सकती हैं ये 5 बाइक्स, कीमत सोच से भी कम, माइलेज धुआंधार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबजाज की प्लेटिना बेहतरीन माइलेज के नाम के साथ ही लॉन्च हुई थी।इन बाइक्स की कीमत भी बजट रेंज के हिसाब से है।

ऐसा नहीं है कि सभी को तेज स्पीड वाली और पॉवरफुल बाइक ही चाहिये। ऐसे लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है जो सामान्य कीमत और बढ़िया एवरेज वाली बाइक पसंद करते हैं। यही वजह है कि हीरो की स्प्लेंडर और अन्य कंपनियों की शुरुआती कीमत वाली बाइक्स भी बिक्री के मामले में काफी बढ़िया प्रदर्शन करती हैं। तो हम आपको बता रहे हैं भारत की उन 5 बाइक्स के बारे में जो बेहतरीन माइलेज के लिये पहचानी जाती हैं-

इस लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है बजाज की CT 100 जो कि मात्र 32 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक इस माइलेज 89 किलोमीटर प्रति लीटर है।

दूसरी बाइक है टीवीएस स्पोर्ट। यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने के दावे के साथ आती है। हालांकि इस बाइक में पावर थोड़ा कम है इसके चलते इसकी कीमत भी 48 हजार रुपये रखी गई है। 

तीसरी बाइक है हीरो की एचएफ डीलक्स जो कि माइलेज के हिसाब से 82 किलोमीटर प्रति लीटर दावे के साथ आती है। इसकी कीमत 51 हजार रुपये रखी गई है। यह बाइक काफी बेहतरीन तरीके से ट्यून की गई है जिससे कि यह परफॉर्मेंस के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देती है। हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है।

चौथी बाइक है बजाज की प्लेटिना, यह बाइक बेहतरीन माइलेज के नाम के साथ ही लॉन्च हुई थी। यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के दावे के साथ आती है। इसकी कीमत 54 हजार रुपये रखी गई है।

पांचवी बाइक है टीवीएस की रेडॉन बाइक। इस बाइक का थोड़ा बहुत लुक पुरानी स्प्लेंडर जैसा है। इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत 59 हजार रुपये है।

Web Title: best mileage bike best average two wheeler in india under 50000

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे