ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 5 कार जिन्हें लोगों ने किया काफी पसंद

By सुवासित दत्त | Published: December 27, 2017 05:14 PM2017-12-27T17:14:51+5:302017-12-29T12:06:54+5:30

2017 भी ऑटोमोबिल मार्केट के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल भी कई ऐसी कारें लॉन्च हुई जिन्होंने लॉन्च हो�..

Best Cars Of 2017: Top 5 Cars Of The Year | ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 5 कार जिन्हें लोगों ने किया काफी पसंद

इस साल लॉन्च होने वाली टॉप 5 कार

2017 भी ऑटोमोबिल मार्केट के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल भी कई ऐसी कारें लॉन्च हुई जिन्होंने लॉन्च होते ही बाज़ार में धमाल मचा दिया. इस साल हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कई नई कारों ने एंट्री ली। हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा हैं जिन्हें इस साल लॉन्च किया गया और इन कारों को लोगों ने काफी पसंद भी किया. हालांकि, इस लिस्ट से एसयूवी को बाहर रखा गया है.

1. Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis इस साल की महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक थी। इस कार ने लॉन्च होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था। Maruti Suzuki Ignis को उसके अलग तरह के लुक और स्टाइलिंग के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी का पावर 113Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन दिया गया है।

2. Maruti Suzuki DZire

Maruti Suzuki Ignis के ठीक बाद कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki DZire को लॉन्च किया. ये कार इस साल लॉन्च होने वाली सबसे मशहूर कारों में से एक थी। Maruti Suzuki DZire को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया। इस कार में भी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। Maruti Suzuki DZire का पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी का पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसमें लगा डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।


3. Tata Tigor

Tata Motors ने भी इस साल सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एक नई कार को लॉन्च किया। Tata Tigor का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki DZire से है। Tata Tigor 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया है। कंपनी ने इसी साल Tata Tigor के ऑटोमेटिक वर्जन को भी बाज़ार में उतारा है।


4. Hyundai Verna

इस साल लॉन्च हुई कारों में एक ऐसी कार भी है जिसके नए अवतार को इस बार बाज़ार में उतारा गया था। लॉन्च होते ही Hyundai Verna के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल ने बाज़ार में सनसनी मचा दी। इस कार को इस साल के कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। Hyundai Verna 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार का पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी का पावर और 151Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 126 बीएचपी का पावर और 260Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

5. Renault Captur

इस साल Renault की नई पेशकश Captur भी भारत में लॉन्च हुई। इस कार को इसकी डिजाइन और अत्याधुनिक फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। Renault Captur में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। Renault Captur में लगा पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी का पावर और 142Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 108 बीएचपी का पावर और 240Nm का टॉर्क देता है। कार के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

Web Title: Best Cars Of 2017: Top 5 Cars Of The Year

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे