पांच लाख से कम कीमत की बेस्ट माइलेज वाली पांच कार, अब सस्ते में चलिए शान से

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 4, 2018 01:43 PM2018-11-04T13:43:41+5:302018-11-04T13:45:07+5:30

इस त्योहार के मौके पर हम आपको 5 ऐसे कारों के बारे में जो दमदार माइलेज के साथ और कीमत महज 5 लाख रुपये से भी कम होगा।

Best 5 mileage car under rs 5 lakh Maruti Alto 800  Renault Kwid  | पांच लाख से कम कीमत की बेस्ट माइलेज वाली पांच कार, अब सस्ते में चलिए शान से

पांच लाख से कम कीमत की बेस्ट माइलेज वाली पांच कार, अब सस्ते में चलिए शान से

त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे वक्त में यदि आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन आपका बजट कम है। कम वजट में दमदार माइलेज की खोज कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे कुछ कारों के बारे में बताएंगे जिसका बजट 5 लाख रुपये के भीरत रहेगा। इससे आपको बजट पर खासा असर नहीं पड़ेगा। इस त्योहार के मौके पर हम आपको 5 ऐसे कारों के बारे में जो दमदार के मामले में आगे और कीमत भी सीमित होगा।   


1. Maruti Alto 800 

माइलेज और कीमत की जब भी बात आती है तो सबसे पहले मारुति ऑल्टो का नाम जेहन पर आता है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये तक है। मारुति ऑल्टो पेट्रोल में प्रति लीटर 24 km का माइलेज देती है। CNG में 33.44 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

2. Renault Kwid 

मशहूर हैचबैक रेनो क्विड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। रेनो क्विड ने भारतीय बाज़ार में एक अलग और नई पहचान बनाई है। क्विड के ज़रिए रेनो ने भी भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति पहले से मज़बूत की है. रेनो क्विड खरीदने में सस्ती तो है ही, साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। रेनो क्विड के छह साल के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर 17,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक का खर्च आता है. रेनो क्विड 799 सीसी और 999 सीसी वर्जन में उपलब्ध है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

3. टाटा टिएगो 

भारत की मार्केट में अपनी खास जगह बनाने वाला टाटा टिएगो माइलेज के मामले में से एक है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में हैं। टियागो के पेट्रोल मॉडल की कीमत 3.35 लाख से शुरू होती है और डीजल मॉडल की कीमत 3.94 लाख से शुरू होती है। इसके पेट्रॉल मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। जबकि डीजल मॉडल 1.05 लीटर 70PS पावर है। 

4. मारुति ऑल्टो K10 

ऑल्‍टो के K10 की मांग भारतीय बजारों में बहुत है। यह कार भी माइलेज के मामले में काफी दमदार है। इसका इंजन 1.0 लीटर इंजन, 67.1 bhp की पावर है। पेट्रोल कार का माइलेज 24 किमी प्रति लीटर और CNG में 32.26 किमी प्रति किलो है। 

5. हुंडई ईयॉन 

हुंडई ने भी भारतीय बजार में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। Eon कार के दो वरियंट 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल कापा इंजन से लैस हैं। इंजन कैपेसिटी 814 CC और 1000 CC है, जिसकी कीमत 3.30 लाख से शुरू होती है। पहले वरियंट में 5500RPM पर 56PS की पीक पावर है और 4000rpm का टार्क प्रॉड्यूस करती है। वहीं 1.0 लीटर के पेट्रोल कापा इंजन में 6200RPM पर 69PS का पावर है और 3500rpm का टार्क है। 

Web Title: Best 5 mileage car under rs 5 lakh Maruti Alto 800  Renault Kwid 

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे