साल 2018 की ये हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें, मारुति सुजुकी व होंडा भी शामिल

By धीरज पाल | Updated: December 9, 2018 15:10 IST2018-12-09T13:41:18+5:302018-12-09T15:10:24+5:30

अगर आप इस साल के अंत में या अगले साल के शुरू में कार लेना चाहते हैं तो यहां साल 2018 की ऐसी कारे हैं जो सबसे अधिक माइलेज देते हैं। आइए जानते हैं उन कारों के बारे में और क्या है कीमत- 

best 5 mileage car in india 2018 maruti swift, dzire, honda jazz | साल 2018 की ये हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें, मारुति सुजुकी व होंडा भी शामिल

साल 2018 की ये हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें, मारुति सुजुकी व होंडा भी शामिल

साल 2018 में देश में एक से बढ़कर एक कार मार्केट में आईं। सस्ती से लेकर महंगी कार को लोगों ने इस फेस्टिवल सीजन में खरीदें। लेकिन जब कभी कोई मध्यमवर्गीय परिवार से कार लेने जाता है तो वो अपने बजट के हिसाब से देखता है। दाम तो पूछता ही है साथ में सबसे जरूरी प्रश्न पूछता है कि माइलेज कितना देती है। क्योंकि कार सस्ती हो या महंगी उसकी प्राथमिकता हमेशा माइलेज ही रहता है। आज हम आपको साल 2018 की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार के बारे में बताएंगे। जिससे आपका काम आसान हो जाएं। 

अगर आप इस साल के अंत में या अगले साल के शुरू में कार लेना चाहते हैं तो यहां साल 2018 की ऐसी कारे हैं जो सबसे अधिक माइलेज देते हैं। आइए जानते हैं उन कारों के बारे में और क्या है कीमत- 

1. Maruti Suzuki Swift 

साल 2018 में Maruti Suzuki Swift का नया मॉडल लॉन्च किया गया था। दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 8.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है।  कंपनी के दावों के मुताबिक 2018 Maruti Suzuki Swift का पेट्रोल वर्जन 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

2.  Maruti Suzuki DZire

 मारुति ने Maruti Suzuki DZire के स्पेशल एडिशन वर्जन को बाज़ार में उतारा है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.56 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के दावा के मुताबिक यह कार  28.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

3. Maruti Suzuki Ciaz

2018 Maruti Suzuki Ciaz को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया। 2018 Maruti Suzuki Ciaz के पेट्रोल वर्जन (मैनुअल ट्रांसमिशन) की एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 9.97 लाख रुपये के बीच रखी गई है। पनी के दावों के मुताबिक ये इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.56 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

4.  Maruti Baleno 

भारत में मारुति माइलेज के मामले में सबसे शानदार कार कंपनी है। मारुति बलेनो कंपनी की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार में शुमार है। कंपनी के दावे के मुताबिक 27.39 किमी प्रति लीटर है। बलेनो में वही इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसे कंपनी ने स्विफ्ट में लगाया है। इसकी कीमत 6.45 लाख से 8.44 लाख रुपए तक है। 

5. होंडा जैज  

इस साल  नई होंडा जैज 2018 को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल इन दो मॉडल्स में लॉन्च किया है।  इनमें पेट्रोल मॉडल के पहले वेरिएंट की शुरूआती कीमत 7 लाख 35 हजार और डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत 8 लाख 5 हजार रुपये तय की गई है। कंपनी के दावों के मुताबिक होंडा जैज डीजल कार  27.3 किमी प्रति लीटर  का माइलेज देगी। 

English summary :
In 2018, many cars were launched in the Indian market. In the festive seasons like Diwali people bought from budget cars to expensive luxury cars. In India most of the people search for best mileage cars when they decide to buy cars within their budget. Here is a list best mileage cars in Indian in 2018 form Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki DZire, Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Baleno and Honda Jazz with mileage and price.


Web Title: best 5 mileage car in india 2018 maruti swift, dzire, honda jazz

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे