बजाज ने पेश किया लोगों के चहेते चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक मॉडल, दिये गये ये दमदार फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2019 16:18 IST2019-10-16T16:18:55+5:302019-10-16T16:18:55+5:30

इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कंपनियों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कंपनियां नए और पॉवरफुल फीचर वाले बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रहे हैं।

Bajaj brings back iconic 'Chetak' in new avatar Urbanite | बजाज ने पेश किया लोगों के चहेते चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक मॉडल, दिये गये ये दमदार फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबजाज का यह स्कूटर सिर्फ इलेक्ट्रिक ही नहीं बल्कि स्मार्ट स्कूटर भी होगा।हालांकि इसमें एक कमी कुछ लोगों को लग सकती है कि इसकी बैटरी पोर्टेबल नहीं होने वाली है।

पुणे स्थित बजाज ऑटो लिमिटेड अपने आइकॉनिक स्कूटर चेतक का इलेक्ट्रिक मॉडल लेकर आया है। एक इवेंट में बजाज ने बताया कि वह Urbanite ब्रांड के तहत चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगा। इसी के साथ बजाज कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

बजाज का यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 95 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। अगर स्पोर्ट मोड में चलाने पर यह 85 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इशमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। यह स्कूटर सिर्फ इलेक्ट्रिक ही नहीं बल्कि स्मार्ट भी है। इस स्कूटर को एक एप के जरिये पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है।

6 कलर ऑप्शन के साथ आने वाला यह स्कूटर साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च होगा। इसके कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन इसकी कीमत मार्केट में पहले से उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुकाबले ही होगी। हालांकि इस स्कूटर में पिक्स्ड टाइप की बैटरी दी जाएगी लेकिन यह पोर्टेबल नहीं होगी। इसे चार्ज करने के लिये आउटलेट का सहारा लेना पड़ेगा। साथ ही इसमें चार्जिंग स्टेशन का विकल्प होगा।

Web Title: Bajaj brings back iconic 'Chetak' in new avatar Urbanite

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे