बजाज ऑटो की जून में बिक्री मामूली तौर पर बढ़कर 4,04,624 वाहन रही
By भाषा | Updated: July 1, 2019 17:10 IST2019-07-01T17:10:27+5:302019-07-01T17:10:27+5:30

Bajaj Auto share price closes higher on rise in June sales
बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री जून में मामूली तौर पर बढ़कर 4,04,624 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 4,04,429 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 2,29,225 वाहन रही जो जून 2018 की 2,34,576 वाहन बिक्री के मुकाबले दो प्रतिशत कम है।
कंपनी की मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री जून में 1,99,340 इकाई रही जो पिछले साल जून की 2,00,949 इकाई बिक्री के मुकाबले एक प्रतिशत कम है। इसी तरह कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 29,885 वाहन रही जो जून 2018 में 33,627 वाहन थी।
कंपनी का कुल निर्यात जून में तीन प्रतिशत बढ़ा है। यह 1,75,399 वाहन रहा जो जून 2018 में 1,69,853 वाहन था।