बजाज ऑटो की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत गिरी

By भाषा | Updated: August 1, 2019 13:37 IST2019-08-01T13:37:33+5:302019-08-01T13:37:33+5:30

बजाज ऑटोः वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया।

Bajaj Auto July sales fall 5 percent to 3.81 lakh units on weak domestic demand | बजाज ऑटो की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत गिरी

File Photo

बजाज ऑटो की कुल बिक्री जुलाई महीने में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहनों पर आ गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 वाहनों पर आ गयी। आलोच्य माह के दौरान कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 इकाइयों से तीन प्रतिशत गिरकर 3,22,210 इकाइयों पर आ गयी।

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया। 

Web Title: Bajaj Auto July sales fall 5 percent to 3.81 lakh units on weak domestic demand

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे