ऑटो एक्सपो 2018: होंडा पेश करेगी अपने 11 मॉडल, PCX E-बाइक होगी चर्चा का केंद्र

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 3, 2018 03:10 PM2018-02-03T15:10:12+5:302018-02-03T15:12:34+5:30

देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी HMSI होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (एचएमएसआई) इस ऑटो एक्सपो में अपने 11 नये माडल पेश करने वाली है।

Auto Expo 2018: Honda will introduce 11 models, electric PCX scooter will be in limelite | ऑटो एक्सपो 2018: होंडा पेश करेगी अपने 11 मॉडल, PCX E-बाइक होगी चर्चा का केंद्र

ऑटो एक्सपो 2018: होंडा पेश करेगी अपने 11 मॉडल, PCX E-बाइक होगी चर्चा का केंद्र

अगले हफ्ते यानी 7 फरवीर से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे एशिया का सबसे बड़े ऑटो शो ऑटो एक्सपो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं। देश दुनिया की तमाम कार और बाइक निर्माता इस एक्सपो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी HMSI होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (एचएमएसआई) इस ऑटो एक्सपो में अपने 11 नये माडल पेश करने वाली है।

होंडा के इन 11 मॉडल्स में ई-बाइक से लेकर रेसिंग बाइक तक शामिल है। जानकारी के मुताबिक होंडा इस बार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म पर कांसेप्ट स्कूटर पेश करने की योजना बना चुकी है। इस मामले में होंडा ने कहा है कि, वह इस मेले में 11 वाहन पेश करेगी जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

होंडा इन 11 मॉडल्स में से अपना इलेक्ट्रीक मॉडल Honda PCX electric scooter भी पेश करेगी। यह मॉडल इससे पहले टोक्यो मोटर शो 2017 में पेश किया जा चुका है। होंडा PCX को इन्हीं खूबियों के साथ ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज 7 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। 

Web Title: Auto Expo 2018: Honda will introduce 11 models, electric PCX scooter will be in limelite

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे