बर्लिन (जर्मीन), 18 जून। दुनिया की दिग्गज कार कंपनियों में से एक फोक्सवेगन कंपनी के ऑडी डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपर्ट स्टैडलर को जर्मन अधिकारियों ने पूछताछ के सिलसिले में हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जर्मनी में डीजल उत्सर्जन में हुई गड़बड़ी के चलते रूपर्ट स्टैडलर को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Volkswagen Polo, Vento और Ameo का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च, जानें खासियत
अंतराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद डीजल एमिनेशन मामले में हुए गड़बड़ी के चलते ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर पर बीते कई दिनों से नजर रखी जा रही थी। बीते एक स्प्ताह पहले उनके घर से जांच के दौरान कुछ अहम दस्तावेज भी मिले थे।
यह भी पढ़ें: Gear Up: क्या खास है Audi A3 Cabriolet में, देखें रिव्यू
डीपीए न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फोक्सवेगन ने रूपर्ट स्टैडलर को हिरासत में लिए जाने की खबर की पुष्टि की है। डीजल एमिनेशन में हुए घोटाले के मामले में जर्मन अधिकारियों की जांच के दायरे में ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर सहित करीब 20 लोग शक के घेरे में हैं।
ऑडी ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि डीजल एमिनेशन में हुए गड़बड़ी के मामले में हम अधिकारियों को पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। वहीं रूपर्ट स्टैडलर के खिलाफ खबर सामने आने के बाद फ्रैंकफर्ट मार्केट में फोक्सवैगन के शेयर 2.1 फीसदी तक नीचे गिर गए।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें