दुनिया की सबसे तेज स्पीड पकड़ने वाली कार, सिर्फ 50 लोगों की किस्मत में होगी ये गाड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2019 11:49 AM2019-11-26T11:49:12+5:302019-11-26T11:49:12+5:30

कार्बन फाइबर से बनी इस हाइपर कार अस्पार्क आउल के फ्रंट व्हील पर भारी आर्च के साथ कार की डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है।

aspark owl worlds fatest hyper car price 23 crore specifications features | दुनिया की सबसे तेज स्पीड पकड़ने वाली कार, सिर्फ 50 लोगों की किस्मत में होगी ये गाड़ी

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsइस कार में 64 किलोवाट की लीथियम ऑयन बैट्री दी गई है। बैटरी इतनी पॉवरफुल है कि एक बार चार्ज करने पर कार 450 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

हाल ही में दुबई के मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली कार पेश की गई। इसे दुनिया की सबसे तेज कार बताया जा रहा है। कार का नाम Aspark Owl रखा गया है। कहा जा रहा है कि यह कार मात्र 1.69 सेकंड में 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कार की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस कार के इतने कम समय में तेज स्पीड पकड़ने के पीछे चार परमानेंट मैग्नेट मोटर्स और कार की एयरोडायनमिक्स डिजाइन बताई जा रही है। जापानी कार निर्माता कंपनी Owl ने इस कार  का कॉन्सेप्ट 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अनाउंस किया था।

इस कार में 64 किलोवाट की लीथियम ऑयन बैट्री दी गई है। बैटरी इतनी पॉवरफुल है कि एक बार चार्ज करने पर कार 450 किलोमीटर की दूरी तय करती है। हालांकि कार की कीमत काफी ज्यादा है। इसकी कीमत लगभग 23.15 करोड़ रुपये है। लेकिन कंपनी का प्लान इस तरह की सिर्फ 50 कारें बनाने का है।

कार्बन फाइबर से निर्मित इस हाइपर कार को लोग साल की शुरुआत में जर्मनी के रेस ट्रैक पर सबसे तेज लैप के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करते हुये देखेंगे। 

Web Title: aspark owl worlds fatest hyper car price 23 crore specifications features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार