40 मिनट में फुल चार्ज होती है यह इलेक्ट्रिक बाइक, 200 किलोमीटर प्रति घंटे है टॉप स्पीड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2019 13:09 IST2019-07-08T13:09:29+5:302019-07-08T13:09:29+5:30

इलेक्ट्रिक वाहनों में होने वाली बड़ी समस्या में से एक है इनकी बैट्री चार्जिंग में लगने वाला समय और फिर उसके अनुमान इनका बैकअप न दे पाना। इस बाइक में उस समस्या को भी काफी हद तक सुधारने का प्रयास किया गया है।

Arc Vector Electric Motorcycle To Make Public Debut At Goodwood | 40 मिनट में फुल चार्ज होती है यह इलेक्ट्रिक बाइक, 200 किलोमीटर प्रति घंटे है टॉप स्पीड

बाइक मात्र 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी

वाहनों से होने वाले बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जहां सरकार साल दर साल नियमों को कड़ा करती जा रही है वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ धीरे-धीरे ही सही लेकिन कदम बढ़ा रही हैं। इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी जा रही है।

इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो कई कंपनियां अभी तक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर चुकी हैं। इन्हीं में से एक स्टार्टअप कंपनी Arc है। इस कंपनी की वेक्टर नाम की बाइक जुलाई में होने जा रहे गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में लोगों के सामने स्पीड भरेगी।

बाइक से जुड़ी खास बातें
जुलाई में होने वाले फेस्टिवल में न सिर्फ वेक्टर बाइक को लोगों के सामने पेश किया जाएगा बल्कि कंपनी के सीईओ मार्क ट्रूमैन इसी बाइक से पहाड़ी पर चढ़ाई भी करेंगे।

फिलहाल अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक में पॉवर को लेकर लोगों की समस्या है। लेकिन वेक्टर अपने 399V मोटर के साथ लोगों की इस परेशानी को काफी हद तक कम करने का प्रयास करेगी। ताकतवर मोटर के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक 140 बीएचपी का पॉवर और 85 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी।


इलेक्ट्रिक वाहनों में एक और जो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है वह इनकी बैट्री चार्जिंग में लगने वाला समय और फिर उसके अनुमान इनका बैकअप न दे पाना है। इस बाइक में उस समस्या को भी काफी हद तक सुधारने का प्रयास किया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 436 किलोमीटर का सफर तय करेगी। खास बात यह कि सफर के दौरान जितनी देर रुक कर आप कहीं चाय-नाश्ता करते हैं उतनी ही देर में यह दोबारा फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि बाइक 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।

स्पीड की बात करें तो बाइक मात्र 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड किसी पॉवरफुल बाइक की तरह ही 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में कई नई कंपनियां और पुरानी कंपनियां काम कर रही हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ी परेशानी पॉवरफुल कॉम्पैक्ट बैट्री, हाई स्पीड चार्जिंग और चार्जिंग स्टेशन जैसी कई जटिल समस्याएं हैं। हालांकि इस दिशा में जिस तेजी से काम हो रहा है ऐसे में जल्द ही बहुत कुछ नया और बेहतर देखने को मिलेगा।

Web Title: Arc Vector Electric Motorcycle To Make Public Debut At Goodwood

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे