टेस्टिंग के दौरान दिखी 7-सीटर ह्युंडई क्रेटा, तस्वीरों में देखें कैसा है नया लुक

By रजनीश | Published: April 2, 2020 03:13 PM2020-04-02T15:13:27+5:302020-04-02T15:13:27+5:30

लीक तस्वीरों में 7-सीटर क्रेटा का फ्रंट लुक दिखा जिसमें अलग डिजाइन की ग्रिल दी गई है और एलईडी हेडलाइट 5-सीट वाली नई क्रेटा जैसी ही है।

7 Seater Hyundai Creta Spotted Testing For The First Time | टेस्टिंग के दौरान दिखी 7-सीटर ह्युंडई क्रेटा, तस्वीरों में देखें कैसा है नया लुक

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsक्रेटा का 7-सीटर वर्जन भारतीय बाजार में साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटस और एमजी हेक्टर प्लस से होगी।

कार निर्माता कंपनी ह्युंडई अपनी लोकप्रिया कार क्रेटा का 7-सीटर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। ह्युंडई ने इस 7 सीटर कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान ही इस एसयूवी की लीक तस्वीरें भी निकलकर सामने आई हैं।

लीक तस्वीरों को देखने से कहा जा सकता है कि 7 सीटर क्रेटा की स्टाइलिंग इसके 5-सीटर मॉडल के मुकाबले थोड़ा अलग होगा। इसके अलावा इस कार के स्ट्रक्चर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। 

लीक हुई 7-सीटर क्रेटा का रियर और फ्रंट दोनों ही लुक अलग देखने को मिलेगा। लीक तस्वीर को देखने से लगता है कि इसमें सी-शेप ब्रेक लाइट के साथ अलग डिजाइन के बड़े टेललैम्प मिलेंगे। इसमें अलग डिजाइन का टेलगेट दिया गया है। ट्विन एग्जॉस्ट का फीचर इसमें भी मिलेगा। 

लीक तस्वीरों में 7-सीटर क्रेटा का फ्रंट लुक दिखा जिसमें अलग डिजाइन की ग्रिल दी गई है और एलईडी हेडलाइट 5-सीट वाली नई क्रेटा जैसी ही है। फॉग-लैम्प को फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ दिया गया है। 7-सीटर एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा। लीक तस्वीर में 7-सीटर क्रेटा रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना के साथ दिख रही है।

इंजन
7-सीटर क्रेटा के इंजन से जुड़ी कोई भी डीटेल अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें भी 5-सीटर मॉडल वाला इंजन ही दिया जाएगा। इनमें 1.5-लीटर के पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में इस एसयूवी को 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन साथ उतारा जा सकता है। क्योंकि किया सेल्टॉस के ग्लोबल वर्जन में यही इंजन दिए गए हैं।

क्रेटा का 7-सीटर वर्जन भारतीय बाजार में साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटस और एमजी हेक्टर प्लस से होगी।

Web Title: 7 Seater Hyundai Creta Spotted Testing For The First Time

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे