देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर स्थित एक स्टार्टअप कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक कैब के जरिये तहलका मचाने को तैयार है। प्रकृति ई मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी जल्द ही 500 इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिये दिल्ली-एनसीआर में कैब सर्विस देने जा रही है। कंपनी का प्लान अगले 2 साल के भीतर इलेक्ट्रिक कैब की संख्या बढ़ाकर 5000 पहुंचाने का लक्ष्य है।
ओला-उबर की तरह एप आधारित इस कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नाम 'EVERA' है। कंपनी का कहना है कि वो ग्राहक को बेहतरीन सुविधा देने के साथ ही हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी उनको योगदान देने का मौका दे रहे हैं।
स्टार्ट-अप कंपनी का कहना है कि वह जीरो एमिशन के साथ ही ग्राहक को जीरो सर्ज प्राइजिंग और जीरो कैंसलेशन का फायदा भी प्रदान करेगा। कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स बिना किसी प्राइज हाइक की चिंता किये हुये बैक बुक कर सकते हैं और किसी भी स्थिति में यदि उनको कैब कैंसल करने की जरूरत महसूस होती है तो बिना किसी चार्ज के कैब कैंसल भी कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि वो खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे जहां उनके कैब की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज किया जा सकेगा। इससे अन्य माध्यमों पर उनकी निर्भरता कम होगी।