बाइक निर्माता कंपनी होंडा ने नया फ्रोर्जा 350 (Forza 350) मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर फिलहाल थाईलैंड की मार्केट में लॉन्च किया गया है। होंडा फोर्जा 350 को दो वेरियंट स्टैंडर्ड और टूरिंग में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 4.16 लाख रुपये और 4.35 लाख रुपये के आसपास है। इंजन/पॉवरइस स्कूटर के दोनों वेरिएंट में मुख्य अंतर इसके टॉप बॉक्स का है। स्कूटर के टूरिंग वेरिएंट में टॉप बॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। फोर्जा 350 स्कूटर में नया 329.6cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। ट्रांसमिशनपुराने फोर्जा 300 स्कूटर में 279cc का इंजन आता था औऱ उसके मुकाबले नए फोर्जा 350 में 50cc ज्यादा इंजन क्षमता वाला इंजन दिया गया है। इस स्कूटर का इंजन CVT ट्रांसमिशन से लैस है।
ब्रेकिंग-सस्पेंशनस्कूटर का वजन 185 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 147mm है। इसकी सीट हाइट पहले की तरह 780mm है। होंडा फोर्जा 350 के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन अजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। स्कूटर का फ्रंट व्हील 15-इंच और रियर व्हील 14-इंच का है। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं और स्कूटर ड्युअल-चैनल एबीएस से लैस है।
कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में अपने बिग विंग डीलरशिप के जरिए 4 यूनिट पुराने वाले फोर्जा 300 मैक्सी स्कूटर बेचे हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि कंपनी भारत में Forza 350 मैक्सी स्कूटर लॉन्च करती है या नहीं।
क्या होते हैं मैक्सी स्कूटरहोंडा की फोर्जा 350 एक मैक्सी स्कूटर है। मैक्सी स्कूटर उन्हें कहते हैं जो मोटरसाइकल के फ्रेम और प्लेटफॉर्म पर बनते हैं। मैक्सी स्कूटर को चलाते समय राइडर आम स्कूटर की तरह नहीं बल्कि बाइक की तरह पैर रखते हैं।