लॉन्च हुई जबरदस्त माइलेज देने वाली बजाज की नई बाइक, चलाने में पहले से भी ज्यादा आरामदायक

By रजनीश | Updated: May 19, 2020 16:00 IST2020-05-19T10:39:13+5:302020-05-19T16:00:57+5:30

कंपनी के दावे के मुताबिक नई प्लैटिना में एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड दिए गए हैं। ये फीचर्स बाइक के राइडिंग कम्फर्ट को बढ़ाते हैं।

2020 bajaj platina 100 launched at rs 47763 best mileage bike | लॉन्च हुई जबरदस्त माइलेज देने वाली बजाज की नई बाइक, चलाने में पहले से भी ज्यादा आरामदायक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनई प्लैटिना में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट दी गई है। ये वही सीट है जो प्लैटिना 110 H-Gear के साथ आती है। नई बीएस6 प्लैटिन में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नॉलॉजी वाला 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने बेहतरीन माइलेज के लिए पहचानी जाने वाली अपनी लोकप्रिय बाइक प्लैटिना 100 का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई बीएस6 प्लैटिना 100 को कंपनी ने दो वैरियंट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध कराया है। 

कीमत
बात करें इनके कीमत की तो जह किक स्टार्ट वाले मॉडल की कीमत 47,763 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले मॉडल का दाम 55,546 रुपये रखा गया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

इंजन
नई बीएस6 प्लैटिन में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नॉलॉजी वाला 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

हालांकि इस बाइक के सिर्फ इंजन को नहीं बल्कि इसके लुक को भी अपग्रेड किया गया है। बाइक के कलर्ड काउल की जगह टिंटेड विंडस्क्रीन दी गई है। हेडलैम्प यूनिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ब्रेकिंग
कंपनी के दावे के मुताबिक नई प्लैटिना में एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड दिए गए हैं। ये फीचर्स बाइक के राइडिंग कम्फर्ट को बढ़ाते हैं। बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।

नई प्लैटिना में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट दी गई है। ये वही सीट है जो प्लैटिना 110 H-Gear के साथ आती है। प्लैटिना 100 दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध है।

Web Title: 2020 bajaj platina 100 launched at rs 47763 best mileage bike

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे