अब CNG स्टेशन पर नहीं लगेगी लंबी लाइन, देशभर में खुलेंगे 10,000 नए पंप

By सुवासित दत्त | Published: September 6, 2018 03:34 PM2018-09-06T15:34:12+5:302018-09-06T15:34:12+5:30

Maruti Suzuki, Hyundai जैसी कंपनियां सीएनजी कारें लगातार बना रही हैं। Ford जैसी कंपनियां भी जल्द ही सीएनजी के रेस में उतरने वाली है।

10,000 more CNG pumps to open across India | अब CNG स्टेशन पर नहीं लगेगी लंबी लाइन, देशभर में खुलेंगे 10,000 नए पंप

अब CNG स्टेशन पर नहीं लगेगी लंबी लाइन, देशभर में खुलेंगे 10,000 नए पंप

SIAM के वार्षिक अधिवेशन में इलेक्ट्रिक व्हीकल के अलावा सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों पर भी काफी ध्यान दिया गया है। SIAM के 58वें वार्षिक अधिवेशन में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि आने वाले समय में सीएनजी नेटवर्क में भी सुधार किय जाएगा। 

अधिवेशन में बोलते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'साल 2030 तक देशभर में 10,000 नए सीएनजी पंप खोले जाएंगे।' अप्रैल 2018 तक देशभर में कुल 1,424 सीएनजी पंप थे। इससे साफ होता है कि आने वाले समय में सरकार सीएनजी के विस्तार पर भी गंभीरता से काम कर रही है। धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि एक कार औसतन एक साल में 750 लीटर पेट्रोल की खपत करती है। सीएनजी की मदद से हर कार से सालाना 750 लीटर पेट्रोल बचाया जा सकता है।

भारत में फिलहाल 3 मिलियन सीएनजी गाड़ियां सड़क पर चलती हैं। फिलहाल, देशभर में मौजूद सीएनजी स्टेशन का 82 फीसदी हिस्सा नई दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के पास है। साल 2030 तक सीएनजी गाड़ियों का आंकड़ा 17 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार सीएनजी के विस्तार की योजना पर तेज़ी से काम कर रही है।

Maruti Suzuki, Hyundai जैसी कंपनियां सीएनजी कारें लगातार बना रही हैं। Ford जैसी कंपनियां भी जल्द ही सीएनजी के रेस में उतरने वाली है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी कार निर्मताओं अपील की कि कंपनियां ज्यादा से ज्यादा सीएनजी कारों का निर्माण करें। सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ने से पेट्रोल-डीज़ल पर निर्भरता कम होगी और हाइड्रोजन सेल, बायो फ्यूल, इथेनॉल और इलेक्ट्रिक कारों के लिए लोगों को जागरुक करना और आसान होगा।

Web Title: 10,000 more CNG pumps to open across India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे