10 साल का छोटू ड्राइवर, ऐसे भगा रहा था कार पकड़ने वाले के पसीने छूटे, विडियो देखें कैसे कटा चालान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2019 18:01 IST2019-12-18T18:01:39+5:302019-12-18T18:01:39+5:30

वीडियो बनाने वाला पहले तो थोड़ी देर तक कार की नंबर प्लेट पर फोकस रखता है बाद में वह कार के साइड में पहुंच कर बच्चे को कार चलाते हुए रिकॉर्ड करता है। 

10 year old spotted driving car in hyderabad video viral police issued challan | 10 साल का छोटू ड्राइवर, ऐसे भगा रहा था कार पकड़ने वाले के पसीने छूटे, विडियो देखें कैसे कटा चालान

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsट्वीटर यूजर नीलेश ने लिखा, बेवकूफी भरा कदम है या तो जानबूझकर की गई गलती है।घटना हैदराबाद में 8 दिसंबर 2019 को सुबह 9.32 बजे की है।

सोशल मीडिया में एक छोटे ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लगभग 10-12 साल की उम्र का एक बच्चा कार चलाते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया में वायरल ट्वीट के मुताबिक यह घटना 8 दिसंबर की। यह वीडियो हैदराबाद के आउटर रिंग रोड का बताया जा रहा है। 
छोटा लड़का जब कार चला रहा है उस दौरान पीछे की सीट पर दो लोग बैठे हुए हैं। जिनके बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो बच्चे के माता-पिता होंगे। इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर टाइगर नीलेश नाम के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। 



वीडियो बनाने वाला पहले तो थोड़ी देर तक कार की नंबर प्लेट पर फोकस रखता है बाद में वह कार के साइड में पहुंच कर बच्चे को कार चलाते हुए रिकॉर्ड करता है। 

ट्वीटर यूजर नीलेश ने लिखा, बेवकूफी भरा कदम है या तो जानबूझकर की गई गलती है। हैदराबाद में 8 दिसंबर 2019 को सुबह 9.32 बजे की घटना है। कैसे ये लोग अपनी और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। माता-पिता की मौजूदगी में बच्चा कार चला रहा है। ट्वीट में हैदराबाद पुलिस को भी टैग किया गया है।



इसके बाद एक अन्य ट्वीट किया गया है जो वेरीफाई अकाउंट तो नहीं है लेकिन ट्रैफिक पुलिस के नाम से है। इस ट्वीट में खुशाईगुड़ा पुलिस स्टेशन से इस कार के नाम ई-चालान काटने की जानकारी दी गई है।  

Web Title: 10 year old spotted driving car in hyderabad video viral police issued challan

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे