10 साल का छोटू ड्राइवर, ऐसे भगा रहा था कार पकड़ने वाले के पसीने छूटे, विडियो देखें कैसे कटा चालान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2019 18:01 IST2019-12-18T18:01:39+5:302019-12-18T18:01:39+5:30
वीडियो बनाने वाला पहले तो थोड़ी देर तक कार की नंबर प्लेट पर फोकस रखता है बाद में वह कार के साइड में पहुंच कर बच्चे को कार चलाते हुए रिकॉर्ड करता है।

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया में एक छोटे ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लगभग 10-12 साल की उम्र का एक बच्चा कार चलाते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया में वायरल ट्वीट के मुताबिक यह घटना 8 दिसंबर की। यह वीडियो हैदराबाद के आउटर रिंग रोड का बताया जा रहा है।
छोटा लड़का जब कार चला रहा है उस दौरान पीछे की सीट पर दो लोग बैठे हुए हैं। जिनके बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो बच्चे के माता-पिता होंगे। इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर टाइगर नीलेश नाम के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है।
An Act of Stupidity or wilful Recklessnes. Video of outer ring road of Hyd on 8.12.19/ 9.32 Am. How these people riskng their lives n also others moving around. Car driven by kid aged around 10 in the presence of parents. check pics in trailing @hydcitypolice@HYDTP@HYDTrafficpic.twitter.com/N4Pg06b2oZ
— Tiger Neelesh (@TigerNeelesh) December 9, 2019
वीडियो बनाने वाला पहले तो थोड़ी देर तक कार की नंबर प्लेट पर फोकस रखता है बाद में वह कार के साइड में पहुंच कर बच्चे को कार चलाते हुए रिकॉर्ड करता है।
ट्वीटर यूजर नीलेश ने लिखा, बेवकूफी भरा कदम है या तो जानबूझकर की गई गलती है। हैदराबाद में 8 दिसंबर 2019 को सुबह 9.32 बजे की घटना है। कैसे ये लोग अपनी और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। माता-पिता की मौजूदगी में बच्चा कार चला रहा है। ट्वीट में हैदराबाद पुलिस को भी टैग किया गया है।
An Act of Stupidity or wilful Recklessnes. Video of outer ring road of Hyd on 8.12.19/ 9.32 Am. How these people riskng their lives n also others moving around. Car driven by kid aged around 10 in the presence of parents. check pics in trailing @hydcitypolice@HYDTP@HYDTrafficpic.twitter.com/N4Pg06b2oZ
— Tiger Neelesh (@TigerNeelesh) December 9, 2019
इसके बाद एक अन्य ट्वीट किया गया है जो वेरीफाई अकाउंट तो नहीं है लेकिन ट्रैफिक पुलिस के नाम से है। इस ट्वीट में खुशाईगुड़ा पुलिस स्टेशन से इस कार के नाम ई-चालान काटने की जानकारी दी गई है।