जिनसन जॉनसन ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

By भाषा | Published: September 1, 2019 09:36 PM2019-09-01T21:36:24+5:302019-09-01T21:36:24+5:30

जॉनसन ने तीन मिनट 37 . 86 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार किया जो केरल के इस धावक ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बनाया था।

Jinson Johnson breaks national record, qualifies for Worlds | जिनसन जॉनसन ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

जिनसन जॉनसन ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जिनसन जॉनसन ने रविवार को आईएसटीएएफ बर्लिन प्रतियोगिता में 1500 मीटर में रजत पदक जीता और साथ ही 1500 मीटर में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। जॉनसन ओलंपिक स्टेडियम में तीन मिनट 35 .24 सेकेंड के समय के साथ अमेरिका के जोशुआ थाम्पसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

जॉनसन ने तीन मिनट 37 . 86 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार किया जो केरल के इस धावक ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बनाया था। उनके नाम पर 800 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड (एक मिनट 45 . 65 सेकेंड) भी है। जॉनसन ने इस प्रदर्शन के साथ ही दोहा में 28 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग समय तीन मिनट 36.00 सेकेंड था।

जिनसन ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘मुझे नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद थी लेकिन मैंने रजत पदक जीतने की उम्मीद नहीं की थी। मैं अब आगे की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के कोलोराडो जाऊंगा और इसके बाद दोहा में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं लेकिन मेरा लक्ष्य तोक्यो 2020 में अच्छा प्रदर्शन करना है।’’

Web Title: Jinson Johnson breaks national record, qualifies for Worlds

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया