कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, साल 2021 में भी नहीं हो सकेगा टोक्यो ओलंपिक!

By भाषा | Updated: April 20, 2020 10:29 IST2020-04-20T10:29:35+5:302020-04-20T10:29:35+5:30

कोरोना वायरस के चलते टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल ये संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है...

expert on possibility of further delay of Tokyo Olympics | कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, साल 2021 में भी नहीं हो सकेगा टोक्यो ओलंपिक!

कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, साल 2021 में भी नहीं हो सकेगा टोक्यो ओलंपिक!

कोरोना वायरस के खिलाफ जापान की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले देश के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सोमवार को चेताया कि उन्हें डर है कि स्थगित हुए ओलंपिक 2021 में भी आयोजित नहीं हो पाएंगे।

कोबे यूनिसर्विटी में संक्रमण रोगों के प्रोफेसर केंटारो इवाटा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना है।’’

जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) खिलाड़ियों और खेल महासंघों के दबाव के बीच पिछले महीने टोक्यो 2020 खेलों को जुलाई 2021 तक स्थगित करने पर सहमत हो गए थे। हाल के दिनों में हालांकि कोरोना वायरस महामारी का दुनिया भर में फैलना जारी है और ऐसे में सवाल उठाए जाने लगे हैं कि क्या एक साल का विलंब पर्याप्त होगा।

इवाटा ने मीडिया से कहा, ‘‘ओलंपिक के आयोजन के लिए दो शर्तें हैं, पहली- जापान में कोविड-19 नियंत्रण में हो और दूसरी यह कि दुनिया भर में कोविड-19 नियंत्रण में हो क्योंकि आपको दुनिया भर से खिलाड़ियों और दर्शकों को आमंत्रित करना होगा।’’

इवाटा ने कहा कि उन्हें अगले साल तभी खेलों के आयोजन की उम्मीद नजर आती है जब इनमें आमूलचूल बदलाव किया जाए, जैसे कि कोई दर्शक नहीं आएं या काफी सीमित प्रतिनिधित्व हो।

Web Title: expert on possibility of further delay of Tokyo Olympics

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे