चार मिनट के भीतर एक मील दौड़ने वाले दुनिया के पहले एथलीट सर रोजर बैनिस्टर का निधन

By IANS | Published: March 4, 2018 06:58 PM2018-03-04T18:58:44+5:302018-03-04T18:58:44+5:30

बैनिस्टर के परिवार ने एक बयान में कहा, 'बैनिस्टर का ऑक्सफोर्ड में निधन हुआ।'

england athlete sir roger bannister died first person to run a mile under four minutes | चार मिनट के भीतर एक मील दौड़ने वाले दुनिया के पहले एथलीट सर रोजर बैनिस्टर का निधन

Sir Roger Bannister died

चार मिनट के भीतर एक मील (करीब 1.6 किलोमीटर) की दूरी तय करने वाले पहले व्यक्ति और इंग्लैंड के दिग्गज एथलीट सर रोजर बैनिस्टर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। बैनिस्टर ने 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलम्पिक खेलों की 1500 मीटर रेस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल कर ब्रिटिश रिकॉर्ड कायम किया था। बैनिस्टर साल 2011 में पार्किंसन बीमारी से ग्रसित हो गए थे। 

बैनिस्टर के परिवार ने एक बयान में कहा, 'बैनिस्टर का ऑक्सफोर्ड में निधन हुआ। वह अपने आखिरी समय में अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे।'

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष लॉर्ड कोए ने कहा, 'यह दिन पूरे राष्ट्र और हमारे लिए काफी दुखदायी हैं। मेरी पीढ़ी का कोई भी ऐसा एथलीट नहीं है, जो बैनिस्टर से प्रभावित न हो।'


बैनिस्टर ने एक एथलीट के तौर पर अपने करियर के दौरान 1954 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में एक मील स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। 

Web Title: england athlete sir roger bannister died first person to run a mile under four minutes

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे