चक्का फेंक एथलीट संदीप कुमारी पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट में फेल

By भाषा | Published: May 2, 2020 07:21 PM2020-05-02T19:21:35+5:302020-05-02T19:21:35+5:30

वाडा ने कनाडा में मांट्रियल प्रयोगशाला में संदीप कुमारी के नमूने का परीक्षण करने का फैसला किया और नवंबर 2018 में यह एनाबोलिक स्टेराइड मेटेनोलोन का पॉजिटिव आया था

Discus thrower Sandeep Kumari gets 4-year ban for dope flunk | चक्का फेंक एथलीट संदीप कुमारी पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट में फेल

चक्का फेंक एथलीट संदीप कुमारी पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट में फेल

चक्का फेंक एथलीट संदीप कुमारी पर वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी) की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई ने डोपिंग परीक्षण में विफल होने पर चार साल का प्रतिबंध लगाया है। करीब दो साल पहले राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) ने उनके नमूने को सही पाया था।

एनडीटीएल प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेरॉइड) का पता लगाने में विफल रही थी, जो उनके नमूने में मौजूद था। यह नमूना गुवाहाटी में जून 2018 में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के दौरान नाडा अधिकारियों ने लिया था। कुमारी ने 58.41 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था।

वाडा ने कनाडा में मांट्रियल प्रयोगशाला में कुमारी के नमूने का परीक्षण करने का फैसला किया और नवंबर 2018 में यह एनाबोलिक स्टेराइड मेटेनोलोन का पॉजिटिव आया था। कुमारी के 26 जून 2018 से 21 नवंबर 2018 तक के नतीजों को रद्द कर दिया जायेगा।

वाडा ने शुक्रवार रात को घोषणा की कि उनका चार साल का प्रतिबंध 26 जून 2018 से शुरू होगा जिस दिन उनका नमूना लिया गया था। सिर्फ कुमारी का ही नहीं बल्कि 2017 एशियाई चैम्पियन निर्मला श्योराण का भी नमूना एनडीटीएल की जांच में नेगेटिव आया था लेकिन मांट्रियल के परीक्षण में इसे पॉजिटिव पाया गया। जुमा खातून पर भी पिछले महीने चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

Web Title: Discus thrower Sandeep Kumari gets 4-year ban for dope flunk

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे