Covid-19: महान धावक उसेन बोल्ट ने शेयर की 2008 बीजिंग ओलंपिक की ऐतिहासिक तस्वीर, खास अंदाज में पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2020 10:45 AM2020-04-14T10:45:25+5:302020-04-14T10:45:25+5:30

Usain Bolt: जमैका के महन धावक उसेन बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के 100 मीटर फाइनल को जीतने की अपनी ऐतिहासिक तस्वीर से दिया सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश

Covid-19: Usain Bolt gives message on social distancing by sharing iconic 2008 Beijing Olympics photo | Covid-19: महान धावक उसेन बोल्ट ने शेयर की 2008 बीजिंग ओलंपिक की ऐतिहासिक तस्वीर, खास अंदाज में पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

उसेन बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक की अपनी तस्वीर से दिया सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज

Highlightsउसेन बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर रेस जीती थीबोल्ट के नाम अब भी ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर, 4x100 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

जमैका के महान धावक उसेन बोल्ट ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक) दूरी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अपनी एक ऐतिहासिक तस्वीर शेयर की है।

बोल्ट ने सोमवार को 2008 बीजिंग ओलंपिक के 100 मीटर फाइनल में जीत की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को न केवल ईस्टर की शुभकामनाएं दी बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाया। 

बोल्ट ने अपनी जीत की ऐतिहासिक तस्वीर से पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर के फाइनल में 9.69 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जो उस समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड था।

उस समय बोल्ट ने न केवल ये रेस जीती थी बल्कि दूसरे नंबर पर रहे अमेरिका के रिचर्ड थॉमसन से 0.20 सेकेंड बेहतर समय निकालते हुए शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी।

बाकी धावकों से बोल्ट रेस में इतना आगे थे कि फिनिश लाइन पार करने से पहले ही अपने सीने को थपथपाते हुए जश्न मनाने लगे थे। 

33 वर्षीय बोल्ट ने अपनी इस तस्वीर के जरिए लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए बेहद जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ अनोखे अंदाज में पढ़ाया।

बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर रेस के बाद 200 मीटर रेस भी 19.30 सेकेंड का समय निकालते हुए जीती थी।

उसेन बोल्ट इसके बाद नहीं थमे और 6 और ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उनके ना अब भी 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 रिले रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 

Web Title: Covid-19: Usain Bolt gives message on social distancing by sharing iconic 2008 Beijing Olympics photo

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे