Coronavirus: ओलंपिक स्थगित करने का दबाव झेल रही आईओसी, सदस्य देशों से महामारी को लेकर मांगी जानकारी

By भाषा | Published: March 22, 2020 12:54 PM2020-03-22T12:54:56+5:302020-03-22T12:54:56+5:30

अमेरिकी तैराकी संघ ने शुक्रवार को 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की खुलेआम मांग की जिसके बाद आईओसी पर दबाव बढ़ गया है।

Coronavirus: IOC questioned member countries about the effect of Covid-19 | Coronavirus: ओलंपिक स्थगित करने का दबाव झेल रही आईओसी, सदस्य देशों से महामारी को लेकर मांगी जानकारी

Coronavirus: ओलंपिक स्थगित करने का दबाव झेल रही आईओसी, सदस्य देशों से महामारी को लेकर मांगी जानकारी

टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने के लिये दबाव झेल रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अपने सदस्य देशों से खिलाड़ियों की तैयारियों पर कोरोना वायरस के प्रभाव के बारे में पूछ रही है।

आईओसी ने एक प्रश्नावली तैयार की है, जिसका शीर्षक ‘कोविड-19 और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिये तैयारियां’ है। इसमें अपने सदस्य देशों की ओलंपिक समितियों से पूछा है कि, ‘कोविड-19 से संबंधित आपात दिशानिर्देश आपके खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और तैयारियों को कैसे सीमित करते हैं।’’

अमेरिकी तैराकी संघ ने शुक्रवार को 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की खुलेआम मांग की जिसके बाद आईओसी पर दबाव बढ़ गया है।

आईसीसी ने अपनी प्रश्नावली में अभ्यास शिविरों को बदलने या उन्हें स्थानान्तिरत करने की संभावना के बारे में पूछा है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इस बारे में मिलने वाले जवाबों का वह क्या करेगी। अमेरिका के तैराकी संघ ने शुक्रवार को आगाह किया था कि तैराकों पर अभ्यास करने पर संक्रमित होने का खतरा मंडराता रहेगा। फ्रांसीसी तैराकी महासंघ, नार्वे ओलंपिक समिति और खिलाड़ियों ने भी उसका समर्थन किया।

Web Title: Coronavirus: IOC questioned member countries about the effect of Covid-19

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे