CWG 2018: मोहम्मद अनस 400 मीटर दौड़ में मेडल से चूके, पर ऐसे तोड़ा मिल्खा सिंह का 'रिकॉर्ड'

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2018 07:05 PM2018-04-10T19:05:49+5:302018-04-10T19:11:59+5:30

मिल्खा सिंह ने 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में 46.6 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

commonwealth games 2018 muhammed anas yahiya misssd medal in 400m final break milkha singh record | CWG 2018: मोहम्मद अनस 400 मीटर दौड़ में मेडल से चूके, पर ऐसे तोड़ा मिल्खा सिंह का 'रिकॉर्ड'

Muhammed Anas and Milkha singh

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: मिल्खा सिंह के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के 400 मीटर वर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय बने मोहम्मद अनस याहिया मंगलवार को मेडल जीतने से चूक गए। वह फाइनल में 45.31 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, रेस पूरी करने में जो समय उन्होंने निकाला वह एक नेशनल रिकॉर्ड है। 

इससे पहले का नेशनल रिकॉर्ड भी 45.32 सेकेंड के साथ मोहम्मद अनस के ही नाम था। लेकिन अनस के कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में दौड़ने की खास बात ये रही कि वह बतौर भारतीय दिग्गज धावक मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ फाइनल का रिकॉर्ड पीछे छोड़ने में कामयाब रहे।


मिल्खा सिंह ने 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में 46.6 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद से कोई भी भारतीय धावक फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रहा।  

बहरहाल, 400 मीटर का फाइनल बोत्स्वाना के आइजैक मकवाला ने जीता और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे। मकवाला ने 45.09 सेकेंड का समय लिया। वहीं, सिल्वर मेडल बोत्सवाना के ही बाबोलोकी थेबे ने 45.09 सेकेंड के साथ जीता। तीसरे स्थान पर जमैका के जावोन फ्रांसिस रहे। फ्रांसिस ने 45.11 सेकेंड का समय लिया। दूसरी ओर, 400 मीटर के महिला फाइनल में भारत की हिमा दास क्वॉलिफाई करने में कामयाब हुई हैं। (और पढ़ें- CWG 2018: बॉक्सिंग में भारत के 6 मेडल हुए पक्के, ये मुक्केबाज पहुंचे सेमीफाइनल में)

Web Title: commonwealth games 2018 muhammed anas yahiya misssd medal in 400m final break milkha singh record

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे