भारत पहले भी कर चुका कॉमनवेल्थ गेम्स का बहिष्कार, 32 देशों ने दिया था साथ

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 28, 2019 14:04 IST2019-08-28T14:04:49+5:302019-08-28T14:04:49+5:30

ये मामला 1986 का है, जब रंगभेद नीतियों के कारण राजनीतिक उठापटक और विरोध के चलते भारत समेत 32 देशों ने कॉमनवेल्थ गेम्स का बॉयकॉट कर दिया था।

Commonwealth Games 1986, when majority of Commonwealth nations staged a boycott, included india | भारत पहले भी कर चुका कॉमनवेल्थ गेम्स का बहिष्कार, 32 देशों ने दिया था साथ

भारत पहले भी कर चुका कॉमनवेल्थ गेम्स का बहिष्कार, 32 देशों ने दिया था साथ

भारत में इस वक्त कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बहिष्कार की मांग उठ रही है। बर्मिंघम आयोजन समिति ने खेलों से निशानेबाजी को बाहर करने का फैसला किया है। इस फैसले पर भारतीय ओलिंपिक समिति (आईओए) और राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। आईओए ने तो निशानेबाजी को बाहर किए जाने के विरोध में इन खेलों के बहिष्कार की धमकी दी।

हालांकि खेल मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि अभी इस पर बात करना काफी जल्दबाजी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे पहले भी भारत गेम्स का बॉयकॉट कर चुका है।

जी हां, ये मामला 1986 का है, जब रंगभेद नीतियों के कारण राजनीतिक उठापटक और विरोध के चलते भारत समेत 32 देशों ने कॉमनवेल्थ गेम्स का बॉयकॉट कर दिया था।

(Photo Courtesy- Wikipedia)

बता दें कि साउथ अफ्रीका 1970 से ही रंगभेद नीति के कारण कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समेत ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पा रहा था, लेकिन ब्रिटेन की तत्कालीन सरकार द्वारा साउथ अफ्रीका के साथ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट स्थापित करने के रवैये से भारत काफी खफा था। स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में हुए इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत सहित ज्यादा अफ्रीका, एशियाई और कैरियबियाई देशों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया था। सबसे रोचक बात ये रही कि बरमूडा के खिलाड़ियों ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा जरूर लिया, लेकिन ओपनिंग-डे में ही अपना नाम वापस ले लिया।

(Photo Courtesy- Wikipedia)

आलम ये रहा कि 32 देशों ने बॉयकॉट कर दिया और अब बच गए थे, सिर्फ 26 देश। इसमें 1662 एथलीट्स के बीच महज 10 स्पर्धाएं हुईं, जिसमें इंग्लैंड 52 गोल्ड, 43 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज के साथ पहले स्थान पर रहा। कॉमनवेल्थ गेम्स 1986 में नोरफोर्क आइसलैंड और मालदीप ने अपना डेब्यू किया था।

(Photo Courtesy- Wikipedia)

Web Title: Commonwealth Games 1986, when majority of Commonwealth nations staged a boycott, included india

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे