एशियन गेम्स: 100 मीटर में धमाल मचा चुकी दुती चंद 200 मीटर के फाइनल में, हिमा दास डिसक्वालिफाई

By भाषा | Published: August 28, 2018 07:12 PM2018-08-28T19:12:49+5:302018-08-28T21:08:49+5:30

दुती शुरू में तीसरे स्थान पर थी लेकिन अंतिम 50 मीटर में उन्होंने एडिडियोंग ओडियोंग (23.01) और लिंगवेई कोंग (23.32) को पीछे छोड़ा।

asian games dutee chand into 200 meter finals while hima das disqualified | एशियन गेम्स: 100 मीटर में धमाल मचा चुकी दुती चंद 200 मीटर के फाइनल में, हिमा दास डिसक्वालिफाई

दुती चंद (फोटो- एएफपी)

जकार्ता, 27 अगस्त: दुती चंद ने मंगलवार को महिलाओं की 200 मीटर के फाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में दूसरे पदक की तरफ कदम बढ़ाये लेकिन हिमा दास को गलत शुरुआत के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर के सेमीफाइनल में 23.00 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनायी। यह उनके क्वालिफिकेशन राउंड के समय से बेहतर प्रदर्शन है। 

दुती शुरू में तीसरे स्थान पर थी लेकिन अंतिम 50 मीटर में उन्होंने एडिडियोंग ओडियोंग (23.01) और लिंगवेई कोंग (23.32) को पीछे छोड़ा। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक विजेता हिमा सेमीफाइनल की हीट नंबर दो में दौड़ के लिये तैयार थी लेकिन गलत शुरुआत के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। 

वह अब इस गलती की भरपाई 4x400 मीटर मिश्रित रिले में करने की कोशिश करेंगी। इस स्पर्धा को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है। क्वालिफाइंग में दुती ने हिमा से कम समय लिया था। दुती ने 23.37 सेकेंड तो हिमा ने 23.47 सेकेंड का समय निकाला था। 

जून में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में में हिमा ने 23.10 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता था जबकि दुती 23.41 सेकेंड का समय ही निकाल पायी थी। 

Web Title: asian games dutee chand into 200 meter finals while hima das disqualified

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे