कतर में अगले साल अप्रैल में होगी एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, गर्मी के कारण कार्यक्रम में बदलाव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 1, 2018 04:36 PM2018-08-01T16:36:23+5:302018-08-01T16:37:02+5:30

साल-2019 में छह दिनों तक चलने वाला ये चैम्पियनशिप खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

asian athletics championship 2019 will held in april in qatar capital city doha | कतर में अगले साल अप्रैल में होगी एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, गर्मी के कारण कार्यक्रम में बदलाव

दोहा में होगा एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

नई दिल्ली, 1 अगस्त: कतर की राजधानी दोहा में अगले साल एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनिशिप का आयोजन 19 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगा। यह चैम्पियनशिप आमतौर पर हर दो साल में जुलाई-अगस्त के महीने में आयोजित होती है। हालांकि, कतर में इन महीनों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण चैम्पियनशिप को अप्रैल में आयोजित करने का फैसला किया गया है।

छह दिनों तक चलने वाला ये चैम्पियनशिप खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसी स्टेडियम में 2019 में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच आईएएएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप का भी आयोजन होना है।  जापान में 2020 होने वाले ओलंपिक को देखते हुए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने सभी कोच और एथलीटों को इन दोनों चैम्पियनशिप पर ध्यान देनें को कहा है।

एएफआई के प्रेसिडेंट अदिल जे सुमारिवाला ने कहा, 'हमारे पार आराम का समय नहीं है और हमनें अगले साल के लिए बहुत सी तैयारियां कर रखी हैं। हम 2017 में एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक तालिका में शीर्ष पर रहे थे और हम इसे 2019 में भी जारी रखना चाहते हैं। एशियन चैम्पियनशिप के बाद दोहा आईएएएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप की भी मेजबानी सितंबर में करने वाला है और हमें उम्मीद है कि हमारे एथलीट टोक्यों ओलंपिक से पहले इन स्पर्धाओं का अच्छा फायदा उठा सकें।'
 
इस साल जकार्ता ऐशियन गेम्स (अगस्त-18 से सितंबर- 2) के बाद भारतीय एथलेटिक्स दल इसी साल चेक गणराज्य में 8 से 9 सितंबर के बीच होने वाले IAAF कॉन्टिनेंटल कप में भी हिस्सा लेने वाला है। इसके अलावा एथलीट इस साल बहुत से घरेलू स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेंगे। इनमें भुवनेश्वर में होने वाले नेशनल ओपन (सितंबर-25 से 28 सितंबर), धर्मशाला में होने वाले पहले नेशनल 400 मीटर चैम्पियनशिप (8 से 9 सितंबर) और लखनऊ में 9 और 10 सितंबर को होने वाले नेशनल जैवलिन चैलेंज जैसे इवेंट प्रमुख हैं।

AFI के प्रेसिडेंट ने साथ ही बताया कि राष्ट्रीय चैम्पियन अगले साल होने वाले एशियन चैम्पियनशिप से पहले बेहतर ट्रेनिंग के लिए विदेश भी जाएंगे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: asian athletics championship 2019 will held in april in qatar capital city doha

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे