zimbabwe inflation rate: मुद्रास्फीति दर 540 प्रतिशत के पार, अमेरिकी डॉलर के उपयोग पर प्रतिबंध, जानिए मामला

By भाषा | Updated: March 16, 2020 19:46 IST2020-03-16T19:46:13+5:302020-03-16T19:46:13+5:30

जिम्बावे राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी ने ट्वीट किया, ‘‘ फरवरी में सर्वकालिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दर सालाना आधार पर 540.16 प्रतिशत रही।’’ पिछले साल जून में मुद्रास्फीति के 176 प्रतिशत पर पहुंच जाने के बाद जिम्बावे ने मुद्रास्फीति आंकड़े सार्वजनिक करने बंद कर दिए थे।

Zimbabwe inflation 540.16% year-on-year in February – Zimstats | zimbabwe inflation rate: मुद्रास्फीति दर 540 प्रतिशत के पार, अमेरिकी डॉलर के उपयोग पर प्रतिबंध, जानिए मामला

जिम्बावे में 2009 से अमेरिकी डॉलर ही राष्ट्रीय मुद्रा के तौर पर प्रचलन में थी।

Highlightsमुद्रा संकट से निपटने के लिए जिम्बावे ने पिछले साल फरवरी में मुद्रा सुधार शुरू किए थे।नयी मुद्रा को प्रचलन में लाया था। साथ ही अमेरिकी डॉलर के उपयोग पर प्रतिबंध भी लगाए थे।

हरारेः जिम्बावे की मुद्रास्फीति दर फरवरी में सालाना आधार पर 540 प्रतिशत के पार पहुंच गयी। जिम्बावे के सांख्यिकी विभाग ने सोमवार को पिछले साल जून के बाद पहली बार मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए।

जिम्बावे राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी ने ट्वीट किया, ‘‘ फरवरी में सर्वकालिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दर सालाना आधार पर 540.16 प्रतिशत रही।’’ पिछले साल जून में मुद्रास्फीति के 176 प्रतिशत पर पहुंच जाने के बाद जिम्बावे ने मुद्रास्फीति आंकड़े सार्वजनिक करने बंद कर दिए थे।

मुद्रा संकट से निपटने के लिए जिम्बावे ने पिछले साल फरवरी में मुद्रा सुधार शुरू किए थे और नयी मुद्रा को प्रचलन में लाया था। साथ ही अमेरिकी डॉलर के उपयोग पर प्रतिबंध भी लगाए थे। जिम्बावे में 2009 से अमेरिकी डॉलर ही राष्ट्रीय मुद्रा के तौर पर प्रचलन में थी।

देश में अति-मुद्रास्फीति के 500 अरब प्रतिशत पर पहुंच जाने के बाद उसने अपनी मुद्रा को खत्म कर दिया था। मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों से फिर से अति-मुद्रास्फीति आने का डर दिखने लगा है जैसा 10 पहले हुआ था। उस समय देश की पूरी बचत खत्म हो गयी थी और वस्तुओं और सेवाओं के दाम हर दिन नयी ऊंचाई को छू रहे थे।

वर्ष 1987 से 2017 की लंबी अवधि में सत्तासीन रहे रॉबर्ट मुगाबे के स्थान पर राष्ट्रपति एमरसन म्नांनगवा ने अर्थव्यवस्था का उद्धार करने के वादे पर ही 2017 में गद्दी संभाली थी। लेकिन दो वर्ष के भीतर ही स्थिति खराब होने लगी। पेट्रोल-डीजल, दवाओं और खाद्यान्नों की सीमित आपूर्ति के चलते अधिकतर जिम्बावे वासियों का कहना है कि यह हालात मुगाबे के दौर से भी बुरे हैं। 

Web Title: Zimbabwe inflation 540.16% year-on-year in February – Zimstats

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे