जाम्बिया के वरिष्ठ विपक्षी नेता राष्ट्रपति का चुनाव जीते

By भाषा | Updated: August 16, 2021 13:35 IST2021-08-16T13:35:56+5:302021-08-16T13:35:56+5:30

Zambia's senior opposition leader wins presidential election | जाम्बिया के वरिष्ठ विपक्षी नेता राष्ट्रपति का चुनाव जीते

जाम्बिया के वरिष्ठ विपक्षी नेता राष्ट्रपति का चुनाव जीते

लुसाका, 16 अगस्त (एपी) जाम्बिया के वरिष्ठ विपक्षी नेता हाकैंडे हिचिलेमा ने इस दक्षिणी अफ्रीकी देश में राष्ट्रपति चुनाव को 50 प्रतिशत से अधिक मतों से जीत लिया है।

हाकैंडे हिचिलेमा की जीत की घोषणा जाम्बिया के केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष इसाउ चुलु ने किया। इसके पहले सोमवार को देश के 156 निर्वाचन क्षेत्रों से 155 के नतीजों की घोषणा की गई थी।

पेशे से कारोबारी 59 वर्षीय हाकैंडे हिचिलेमा छठी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें 28 लाख मत मिले जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इदगार लुंगु को 18 लाख मत मिले। इसके साथ ही हाकैंडे हिचिलेमा की जीत जाम्बिया के इतिहास में सबसे बड़ी चुनावी जीत में से एक बन गई है। उन्होंने देश के कुल 50 लाख मतदाताओं में से 50 प्रतिशत से अधिक के मत प्राप्त किए जिसकी वजह से दूसरे चरण के राष्ट्रपति चुनाव की जरूरत नहीं रह गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zambia's senior opposition leader wins presidential election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे