'दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, ये कोरोना से भी खतरनाक होगी', WHO चीफ की चेतावनी

By विनीत कुमार | Published: May 24, 2023 11:06 AM2023-05-24T11:06:32+5:302023-05-24T11:06:55+5:30

world should be prepared for the next pandemic, it will be more dangerous than Corona', warns WHO chief | 'दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, ये कोरोना से भी खतरनाक होगी', WHO चीफ की चेतावनी

'दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, ये कोरोना से भी खतरनाक होगी', WHO चीफ की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगली महामारी COVID-19 से भी 'अधिक घातक' हो सकती है। उन्होंने कहा- 'वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड का अंत वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में इस बीमारी का अंत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'कोई अन्य वेरिएंट के आने का खतरा बढ़ रहा है जो नई बीमारियों और मौतों का कारण बन सकता है, और खतरनाक महामारी का खतरा बना हुआ है जो ज्यादा घातक होगा।' डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए यह बातें कही।

उन्होंने कहा, 'जब अगली महामारी दस्तक दे रही है-और यह आएगी-तो हमें निर्णायक, सामूहिक और समान रूप से इसका जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।'

WHO चीफ ने कि पिछले तीन सालों में कोविड-19 ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया। इसमें लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो गई, लेकिन हम जानते हैं कि आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हो सकते है, जो करीब 2 करोड़ के करीब होगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर हम परिवर्तन नहीं करेंगे जो किए जाने चाहिए तो कौन करेगा? और, अगर अभी नहीं बनाए तो कब. आने वाली महामारी दस्तक दे रही है और वो आएगी भी. हमें निर्णायक, सामूहिक और समान रूप से जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा, 'महामारी ने हमें निश्चित रूप से बहुत मुश्किल में डाला, लेकिन इसने हमें दिखाया है कि सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) हमारा लक्ष्य क्यों रहना चाहिए, और हमें उन्हें उसी तत्परता और दृढ़ संकल्प के साथ क्यों आगे बढ़ाना चाहिए, जिसके साथ हमने महामारी का मुकाबला किया है।' 

Web Title: world should be prepared for the next pandemic, it will be more dangerous than Corona', warns WHO chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे