लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 पर WHO का बड़ा बयान, कहा- यूरोप में जल्द इस महामारी का हो सकता है अंत

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 24, 2022 10:07 IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक हंस क्लूज का कहना है कि इस साल मार्च तक ओमीक्रोन से 60 प्रतिशत यूरोपीय लोग संक्रमित हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देविश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक हंस क्लूज ने यूरोप को लेकर बड़ा बयान दिया।क्लूज ने कहा कि कहा कि यह क्षेत्र एक तरह की महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है, जो काफी प्रशंसनीय है। क्लूज का कहना है कि इस साल मार्च तक ओमीक्रोन से 60 प्रतिशत यूरोपीय लोग संक्रमित हो सकते हैं।

कोपेनहेगन: विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक हंस क्लूज ने रविवार को कोविड -19 के ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि यूरोपीय देशों में ओमीक्रोन वैरिएंट ने  महामारी को एक नए चरण में स्थानांतरित कर दिया है और यह खत्म हो सकता है। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि यह क्षेत्र एक तरह की महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है, जो काफी प्रशंसनीय है। 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लूज ने समाचार एजेंसी एएफपी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस साल मार्च तक ओमीक्रोन से 60 प्रतिशत यूरोपीय लोग संक्रमित हो सकते हैं। ओमीक्रोन वैरिएंट पर बात करते हुए क्लूज ने कहा, "जब पूरे यूरोप में एक बार ओमीक्रोन का वर्तमान उछाल कम हो जाएगा, तब कुछ ही हफ्तों और महीने भर के अंदर वैश्विक प्रतिरक्षा विकसित हो जाएगी। यह या तो टीके की वजह से हो सकती है या संक्रमण के कारण स्वभाविक विकसित होने वाली प्रतिरक्षा के कारण हो सकती है।"

अपनी बात को जारी रखते हुए क्लूज ने आगे कहा कि हम अनुमान लगाते हैं कि इस वर्ष के अंत में कोविड-19 के वापस आने से पहले एक शांत अवधि होगी, लेकिन जरूरी नहीं कि महामारी वापस आ जाए। बता दें कि शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक एंथनी फौसी भी हंस क्लूज की इस बात से सहमत हैं और उन्होंने भी रविवार को कुछ इसी तरह की संभावना जाहिर की थी। 

बताते चलें कि वर्ल्डओमीटर के ताजा आंकड़े के अनुसार, अमेरिका में अभी कोरोना वायरस महामारी के कुल 71,925,931 मामले मौजूद हैं। ऐसे में जहां एक ओर 889,197 लोगों की मृत्यु हुई है तो वहीं कुल 44,365,669 अब तक ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल, अभी भी यहां 26,671,065 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि 25,713 लोगों की हालत अभी भी नाजुक है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम की बात करें तो यहां भी कुल 15,859,288 मामले मौजूद हैं। यहां अब तक कुल 153,862 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है, जबकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 12,222,372 है। मगर यूनाइटेड किंगडम में अभी भी 3,483,054 मौजूद हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनWHOUSUK
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वCalifornia: स्टॉकटन में भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?